अवधताज़ा खबरराज्यलोकसभा चुनाव 2024

मतगणना में हेराफेरी की आशंका, संवैधानिक तरीके से रखी जाएगी नजरः सपा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की मतगणना में धांधली करवा सकती है। इसलिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से इसका पुरजोर विरोध करेंगे। स्थानीय पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए सपा नेताओं ने कहा, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास नहीं है।

सपा नेताओं ने बीते दिनों चंडीगढ़ में हुए मेयर के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार से उस चुनाव में भाजपा के द्वारा हेराफेरी की गई। लोकतंत्र में इससे ज्यादा हास्यास्पद स्थिति देखने को नहीं मिलती।

सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा धनबल, बाहुबल के साथ-साथ सरकारी मशीनरी का भी दुरुपयोग कर रही है, इसलिए चार जून को होने जा रही मतगणना केलिए समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यदि सत्ताधारी दल के इशारे पर प्रशासन ने मतगणना में धांधली का प्रयास किया तो संवैधानिक तरीके से इसका विरोध किया जाएगा।

प्रेस क्लब में हुई पत्रकार वार्ता में सपा नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश के तहत समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर, निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी चौकसी बरतेंगे, ताकि भाजपा को मतगणना हेराफेरी करने का कोई मौका न मिलने पाए।

अखिलेश यादव के दिशा निर्दश के तहत सपा के सभी वरिष्ठ नेता, कार्य़कर्ता मतगणना स्थल के बाहर जो आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तैनात रहेंगे। अगर, भाजपा ऐसे कोई कारनामा अंजाम दे रही है, हम लोगपूरी चौकसी बरतेंगे।

सपा नेताओं ने पुरजोर तरीके से कहा कि उन्हें मतगणना में हेराफेरी की पूरी आशंका है। यदि ऐसा नहीं है तो सातवें चरण का मतदान पूरा होते ही एग्जिट पोल कैसे जारी हो गया, जिसमें सत्ताधारी दल को आगे दिखाया जा रहा है।

यह पूरी तरह से बेइमानी करने का एक टूलकिट है। यह चुनाव जनता लड़ रही है और देख भी रही है। अगर भारतीय जनता पार्टी ऐसा कोई कृत्य करने जा रही हैतो सपाई इसका डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर एमएलसी डा. मान सिंह, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, जिलाध्यक्ष (गंगापार) अनिल यादव, जिलाध्यक्ष (यमुनापार) पप्पूलाल निषाद, विधायक विजमा यादव, गीता शास्त्री, हाकिमलाल बिंद, संदीप पटेल, पूर्व एमएलए मुज्तबा सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button