मतगणना स्थल के बाहर अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर रहेगी नजरः डीजीपी
अपर मुख्य सचिव (गृह) ने पुलिस के मुखिया के साथ दी मतगणना की तैयारियां की जानकारी
लखनऊ. चार जून को होने जा रही लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर की गई तैयारियों के लेकर अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की।
अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने कहा, मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में और सीसीटीवी की निगरानी में पूरी मतगणना करवाई जाएगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी (लॉ एंड आर्डर) अमिताभ यश की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने कहा, सोशल मीडिया पर जो भी भ्रामक बातें चल रही हैं, उसका निराकरण चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा है। मतगणना के दिन भी सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जाएगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर एक ब्लैक और व्हाइट बोर्ड होगा, जिसमें प्रत्याशी का नाम और परिणाम दर्ज किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि हर मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। मीडियाकर्मियों को कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी results.eci.in पर जाकर लेटेस्ट रिजल्ट अपडेट की जानकारी पा सकता है।
मतगणना का कार्य़ सुबह आठ बजे से शुरू होगा। धारा 144 प्रभावी है। सिर्फ पास धारकों को ही मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के उपरांत किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया, 75 जिलों 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था होगी। इनर लेयर की जिम्मेदारी सीएपीएफ करेगी, इसके बाद पीएसी तैनात होगी। सबसे बाहरी लेयर की सुरक्षा का जिम्मा जनपदीय पुलिस का होगा।
मतगणना स्थल महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी। सेंसिटीव जोन में 112 नंबर की तैनात रहेगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है। अफवाह फैलाने वाली या भ्रामक खबरों पर नजर रहेगी। कहा, इस बार चुनावी हिंसा की एक भी घटना सामने नहीं आई है।
भीड़ जुटाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
मतगणना स्थल पर अनावश्यक जमावड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, जो लोग क्राउड मोबिलाइजेशन की अपील कर रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। मतगणना के लिए सूबे में पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त के अलावा 160 एएसपी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 476 पुलिस उपाधीक्षक, 2248 निरीक्षक, 12883 उपनिरीक्षक, 20876 मुख्य आरक्षी, 50697 आरक्षी, 6149 होमगार्ड्स की तैनाती होगा। सीएपीएफ की 145 कंपनी और पीएसी की 102 कंपनियां तैनात की जा रही हैं।
One Comment