प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लूट के मामलों में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को नौ स्मार्ट फोन, तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से एक बाइक भी मिली है। यह गिरफ्तारी यमुनानगर के घूरपुर थाने कीपुलिस ने की है।
प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बताया कि धारा 394 व धारा 309(4) के दो मामलों में अभियुक्त विकास तिवारी पुत्र संतोष तिवारी (निवासी लवायन कला, औधोगिक क्षेत्र) और अनुराग भारतीया उर्फ मिलन पुत्र बृजमोहन भारतीया (देवरख, नैनी) को चेकिंग के दौरान टिकरी गांव के मोड, नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान विकास तिवारी के पास अलग-अलग कंपनियों के आधा दर्जन स्मार्ट फोन बरामद किया गया। जबकि अभियुक्त अनुराग भारतीया उर्फ मिलन के कब्जे से तीन एंड्रायड मोबाइल 12 बोर का तमंचा, नगदी के साथ लूट की घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद धारा 394 में 411 और धारा 309(4) के मामले में धारा 317(2), 317(4) एवं 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी के साथ दोनों काचालान भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई विक्की कुमार गुप्ता, अमित कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विपिन वर्मा, एचसीपी रामेंद्र सिंह, पंकज, अरविंद आदि शामिल रहे।