अवध

सर्पदंश से सफाईकर्मी की पत्नी की मौत, चीरघर भेजा गया शव

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव में कार्यरत प्राइवेट सफाईकर्मी की पत्नी की सर्पदंश से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। विवाहिता की मौत से पांच बेटियों के सिर से मां का साया छिन गया।

जानकारी के मुताबिक राजकुमार पुत्र चुन्नीलाल, सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर प्राइवेट सफाई कर्मचारी कार्य कर रहा है। रविवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के जिस कमरे में राजकुमार अपनी पत्नी रेखा देवी व पांच पुत्रियों समेत रह रहा था, उसी कमरे में पत्नी रेखा देवी (35) को जहरीले सांप ने डस लिया।

सूचना पर राजकुमार आनन-फानन में अपनी पत्नी को इलाज के लिए सीएचसी सोरांव ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, राजकुमार समेत उसकी पांच पुत्रियों और दो अविवाहित बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना पर सीएचसी अधीक्षक संतोष पांडेय समेत अन्य स्टाफ द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया है।

 हेतापट्टी में बेखौफ बदमाशों का नग्न तांडव, चौकीदार की हत्या कर की लूटपाट
 300 से कम मतदाता वाले पोलिंग सेंटर किए जाएंगे अटैच
 भाजपा की साजिश बेनकाब, मोहब्बत ने नफरत को एक बार फिर हरायाः बृजलाल खाबरी
 हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजा पड़िला महादेव धाम, जलाभिषेक को लगी कतार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button