अवध

एसबीआई की शाखा हनुमानगंज के बैंक प्रबंधक का वेतन रोकने का निर्देश

पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलााधिकारी संजय कुमार खत्री पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की। संगम सभागार में हुई बैठक में बैंकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय ऋण वितरित करने का निर्देश दिया। सोमवार को आयोजित इस बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि, ऐसे बैंक जो सहयोग नहीं कर रहे हैं, वह सप्ताहभर के अंदर लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत जिन स्ट्रीट वेंडर्स का आवेदन लंबित है, उनका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा हनुमानगंज के शाखा प्रबंधक द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने के कारण बैंक के जिला समन्वयक एवं एलडीएम को शाखा प्रबंधक का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया गया।

 पल्स पोलियो अभियानः 28 मई को 633 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
ओ लेवल प्रशिक्षण देने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं से मांगे गए आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजनाः शहरी क्षेत्र के 112 लाभार्थी अपात्र, सूचना पट पर नोटिस चस्पा

इसके अलावा जिलाधिकारी ने पथ विक्रेता के सोशियो इकोनामिक प्रोफाइलिंग करते हुए 8 योजनाओं से संतृप्त किए जाने के लिए संबंधित विभागों को एवं वेंडरों को डिजिटल एक्टिव करने के लिए बैंकों से क्यूआर कोड पत्र विक्रेताओं को वितरित किए जाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) जगदंबा सिंह,  जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिंका सिंह आदि मौजूद रहीं।

UPATS Exposed: 814 सिम और 10 सिम बाक्स के साथ सरफराज, वाजिद और अमन गिरफ्तार
Fake telephone exchange Exposed: हर छह घंटे पर अपने आप बदल जाते हैं नंबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button