कोरांव में 14187 मतदाता लिखेंगे चेयरमैन पद के 10 प्रत्याशियों की किस्मत
नगर पंचायत कोरांव में सात निर्दल समेत राजनैतिक दलों की तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में
निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, नगर पंचायत में मतदान के लिए बनाए गए हैं सात मतदान केंद्र
प्रयागराज (राहुल सिंह). नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कल, यानी चार मई को वोट डाला जाएगा। चुनावी प्रचार भी कल शाम से ही थम गया है। अब, प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदान और मतगणना पर फोकस कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यहां चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरांव में कुल सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।
नगर पंचायत कोरांव में अध्यक्ष पद के लिए इस बार कुल दस प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें सत्ताधारी दल भाजपा के प्रत्याशी नरसिंह केशरी, जो पिछले पंचवर्षीय में यहां के अध्यक्ष रह चुके हैं, के अलावा मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से पूजा चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी से पुष्पराज सिंह पटेल चुनावी मैदान में हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने तक तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। हालांकि करवट किस करवट बैठेगा, यह तो मतदान और मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन यहां भी मुकाबला दिलचस्प देखने को मिलने वाला है।
कोरांव में तीन राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। वैसे तो निर्दल प्रत्याशियों का बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन हार-जीत का अंतर कम करने और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में इनका अहम रोल होता है। कोरांव में कुल 11 वार्ड हैं, जहां से सभासद (सदस्य) पद के कुल 49 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। औसतन सभी पदों पर 4 से अधिक प्रत्याशी हैं।
यहां के मतदातओं की संख्या 14187 (वर्ष 2023 में) है। चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने के लिए गोपाल विद्यालय इंटर कालेज कोरांव, सरदार पटेल इंटर कालेज सिकरो, प्राथमिक विद्यालय प्रथम कोरांव, नगर पंचायत कार्यालय कोरांव, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय, मिडिल स्कूल कोरांव और विश्वनाथ संस्कृत विद्यालय कोरांव को पोलिंग सेंटर बनाया गया है। एसडीएम कोरांव ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने समस्त कस्बावासियों से भयमुक्त होकर मतदान की अपील की है।
2017 में 512 मत से जीते थे नरसिंह केशरीः नगर पंचायत कोरांव में 2017 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरसिंह केशरी उर्फ गोपाल ने जीत हासिल की थी। चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाले नरसिंह केशरी को कुल 3094 वोट मिले थे। जबकि दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी केशरी थीं। सुषमा केशरी को 2582 मत मिले थे। तीसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमाने वाले अवध नारायण तिवारी थे। निर्दल प्रत्याशी के रूप में यहां की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने वाले एएन तिवारी को 1425 कस्बावासियों का विश्वास प्राप्त हुआ था। फिलहाल, अब कोरांव के चुनावी पंडितों की निगाह इस बार के चुनाव पर टिक गई है।
भाजपा प्रत्याशी ने रोड शो निकाल कस्बे के विकास को मांगा सहयोग
प्रयागराज. निकाय चुनाव के प्रथम चरण की प्रचार सीमा मंगलवार की समाप्त हो गई। अंतिम सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरसिंह केशरी (गोपालजी) ने अपने समर्थकों केसाथ रोड शो कर कस्बावासियों से सहयोग की अपील की।
नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन रह चुके नरसिंह केशरी ने कहा कि यदि यहां की जनता ने मौका दिया तो इस बार उन अधूरे कार्यों कोपूरा करवाया जाएग, जिसकी आम जनता को सबसे ज्यादा जरूरत है। कस्बे की साफ-सफाई, नालियों की सफाई, सड़क, नाली, बिजली और पानी की सुविधा के लिए किसी भी कस्बेवासी को भटकना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ और सबका विकास’ में विश्वास रखती है और उसी के मार्गदर्शन में कोरांव कस्बे का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी के द्वारा निकाले गए जुलूस में सैकड़ों समर्थकों के साथ कोरांव विधायक राजमणि कोल, ब्लाक प्रमुख मुकेश कोल, मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह पटेल, आनंद कुमार केशरी, अजयप्रकाश केशरी उर्फ डब्बू, श्रीराम केशरी आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा चतुर्वेदी ने भी अपने समर्थकों के साथ रोडशो के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश की। सपा प्रत्याशी पूजा चतुर्वेदी ने अपने काफिले के साथ कोरांव कस्बे के शहीदनगर, शास्त्रीनगर, गोविंदनगर, चमनगंज, बहादुरशाहनगर, मोतीनगर और अंबेडकरनगर मोहल्ले का भ्रमण कर मतदाताओं से वोट मांगा।
प्रचार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल, निर्दल प्रत्याशी अवध नारायण तिवारी समेत अन्य प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार किया। कोरांव में चेयरमैन की कुर्सी के लिए भाजपा,सपा, आम आदमी पार्टी के अलावा छह निर्दल प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। कोरांव में कुल 11 वार्ड हैं। आज, अंतिम चुनाव प्रचार में उमड़ी भीड़ की वजह से लोगों को जाम से भी दो -चार होना पड़ा। जाम में फंसने के बाद राहगीरों ने रास्ता बदलना मुनासिब समझा। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। हालांकि कोरांव पुलिस हर समय सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था कोबनाए रखने में तत्पर दिखी।