जीवनरक्षा और यशराज हास्पिटल में लगा ताला, बिना पंजीकरण हो रहा था संचालन
एसीएमओ की टीम ने गंगापार में स्थित दोनों हास्पिटल में की औचक जांच
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). झोलाछाप डाक्टरों और फर्जी नर्सिंग होम का मकड़जाल शहर से लेकर गांव तक फैला हुआ है। शुक्रवार को एसीएमओ (पंजीकरण) की टीम द्वारा की गई जांच में दो निजी चिकितसालयों को सील कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को एसीएमओ डा. तीरथलाल की टीम ने गंगापार के फूलपुर (बाबूगंज) में स्थित जीवनरक्षा हास्पिटल की जांच की।
निरीक्षण केद रान पता चला कि उक्त हास्पिटल का संचालन बिना पंजीकरण के ही किया जा रहा ह। इसकेबाद तत्काल प्रभाव से जीवन रक्षा हास्पिटल पर ताला लगा दिया गया। इसके बाद डाक्टरों कीटीम ने बाबूगंज में ही स्थित यशराज हास्पिटल का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यशराज हास्पिटल में तीन मरीज भर्ती पाए गए।
जांच के दौरान अस्पताल में मौजूद कर्मचारी अस्पताल के पंजीकरण से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसके अलावा हास्पिटल में कोई भी इमरजेंसी डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं मिला।इ इसके बाद वहां भर्ती मरीजों को अन्यत्र हास्पिटल में भेजा गया और यशराज हास्पिटल में भी ताला लगा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः HT लाइन के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
यह भी पढ़ेंः कोरांव पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर