योगी के साथ मंच पर नजर आए राजा महेंद्र प्रताप सिंह और बसपा से चुनाव लड़ चुके राजबली जैसल
करछना में योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रयाग में पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए करें मतदान
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इंडी गठबंधन झूठ बोलने की एक मशीन है। एक-एक झूठ बोलेंगे, कभी संविधान को लेकर तो कभी आरक्षण को लेकर। कभी समाज को जातियों में बांटने का काम करेंगे। क्या, राजूपाल पिछड़ी जाति का नहीं था, जिसकी निर्मम हत्या इसी प्रयागराज में हुई थी। एक अधिवक्ता उमेश पाल के साथ क्या घटना हुई। जग जाहिर है।
यमुनापार के करछना (Allahabad Lok Sabha) में भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी केसमर्थन में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने सवाल दागा कि -इन माफियाओं को इतना अधिकार किसने दे दिया कि वह मेहनत से कमाने-खाने वाले गरीब की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दें और समाजवादी पार्टी बेशर्मी के साथ इन माफियाओं को गले का हार बनाती है। कोई गरीब मरता है तो इनकी संवेदनाएं मर जातीं हैं।
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, रामभक्त कल्याण सिंह का निधन हुआ तो समाजवादी पार्टी ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं व्यक्त किया। अभी एक माफिया मरा था तो उसके घर मातम मनाने पहुच गए। मैं तो आप सबसे यही अपील करूंगा कि समाजवादी पार्टी को बोलो कि इनको अगले 25 वर्ष के लिए दुर्दांत माफियाओं की कब्रों पर फातिया पढ़ने की स्वतंत्रता दे दी जाएगी।
फूलपुर गठबंधन की चुनावी जनसभा में क्या हुआ, आप जानते हैं। जनता सब जानती है, जनता को इसीलिए लोकतंत्र में जनार्दन बोला गया है। इनके पास कोई जवाब और मुद्दा नहीं होता, तब यह कहते है, सब कुछ ठीक है पर साहब एक चीज से डर लगता है। जब पत्रकार ने पूछा किससे डर लगता है तब बताया बुलडोजर से हर माफिया घबराता है।
उन्होंने कहा, प्रयागराज (Allahabad Lok Sabha) को सुंदरतम नगरी के रूप स्थापित कर दिव्य और भव्य कुंभ के लिए और जो कुंभ की सोच में पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की थी, उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए आपके पास अपील करने आया हूं कि सीनियर अधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को यहां पर डॉक्टर रीता बहुगुणा के आशीर्वाद से भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर उतारा है।
सीएम Yogi Adityanath ने पीयूष रंजन निषाद (भाजपा विधायक) को जिताकर आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाने पर जनता का आभार जताया। मंच पर मौजूद पूर्व विधायक/ प्रत्याशी बसपा राजबली जैसल व शंकरगढ़ स्टेट के राजा महेंद्र प्रताप सिंह (Raja Mahendra Pratap Singh) भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए जुड़े हैं। हमारे यहां के विधायक राजमणि कोल, रीता बहुगुणा जोशी गरीबों के आवास की समस्या लेकर आई थीं, एक बार में ही कोल समुदाय के सभी मकान बनेंगे।
अपील है कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए नीरज त्रिपाठी प्रयागराज की पावन धरती से जिताकर भेजें। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया।
मंच पर पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि, कैबिनेट मंत्री व कलक्टर प्रभारी अनिल राजभर, कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक अहमदाबाद हार्दिक पटेल, सुशील त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, शिवदत्त पटेल, विनोद प्रजापति, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, राजमणि कोल, विधायक डा. वाचस्पति, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, पूर्व विधायक आनंद पांडेय, योगेश शुक्ल, रईसचंद्र शुक्ल, राजेश शुक्ल, पुष्पराज सिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
One Comment