अवध

समाजवादी पार्टीः मेजा, करछना, बारा और कोरांव को मिले अध्यक्ष

पार्टी ने यमुनापार में घोषित की कार्यकारिणी, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने कसरत शुरू कर दी है। जनसभा, रैली के साथ-साथ संगठन की मजबूती के लिए इकाइयों का गठन भी किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को यमुनापार इकाई के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। यमुनापार इकाई में जिलाध्यक्ष को लेकर कुल 51 पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।

सिविल लाइंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने बताया कि यमुनापार जिला इकाई में महासचिव, कोषाध्यक्ष के साथ आधा दर्जन उपाध्यक्ष, 15 सचिव और 27 कार्यकारिणी सदस्यों को शामिल किया गया है।

यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने बताया कि शीघ्र ही जोनल, सेक्टर प्रभारियों का चयन किया जाएगा, जो बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। इसके अलावा यमुनापार की चारों विधानसभा के अध्यक्षों की भी घोषणा की गई। इसमें मेजा विधानसभा में विजयराज यादव, करछना में ननकेश बाबू, विधानसभा बारा में भागीरथी बिंद और कोरांव में सोमदत्त पटेल को अगुवाई सौंपी गई है।

भारत सनातन हिन्दू राष्ट्र, यहां राष्ट्रपिता की कल्पना कठिनः रामकुमार वर्मा
परिवार विवाह में गया तो चोरों ने पूरे इत्मिनान से खंगाला मकान, लाखों के जेवरात चोरी

पप्पूलाल निषाद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की सहमति के पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में बिंद व निषाद बिरदारी के अलावा पटेल, यादव, मुस्लिम, विश्वकर्मा, सामान्य, आदिवासियों केअलावा पिछड़ा, अनुसूचित जाति और महिलाओं को भी तरजीहदी गई है।

समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि यमुनापार जिला इकाई में मो. इसराइल उर्फ़ पप्पू, रणजीत सोनकर, लल्लन सिंह पटेल, जयशंकर भारती, राम निरंजन विश्वकर्मा, कृपा शंकर बिंद, जगदीश यादव, केशव प्रसाद विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार, दिनेश कुमार पटेल, छोटेलाल शर्मा, विजय बहादुर सिंह पटेल, विद्याकांत शर्मा, गुलाबकली आदिवासी, रामसिंह पाल, मुरारी यादव, मनोज सिंह, कन्हैया बिंद, मकसूद आलम, सुरेंद्र निषाद, अनुज मिश्र, अतुल बिंद, मदन मोहन साहू को जगह दी गई है।

65 बीघा भूमि पर भूमाफियाओं ने कर रखा था कब्जा, पीडीए ने चलाया बुलडोजर
अंत्योदय कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगी चीनी, निशुल्क राशन वितरण शुरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button