अवधताज़ा खबरराज्य

STF के हत्थे चढ़े पांच अंतरप्रांतीय तस्कर, 1.5 करोड़ का गांजा बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने प्रयागराज के जेल रोड से पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अंतरप्रांतीय गांजा तस्करों के कब्जे से 321 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजारू कीमत 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

तस्करों द्वारा यह गांजा दो कार और एक पिकअप (मालवाहक) में कैरी किया जा रहा था। दो गाड़ियां प्रयागराज में पंजीकृत हैं, जबकि तीसरी का पंजीकरण ओडिशाका है। तलाशी के दौरान तीनआधार कार्ड, छह मोबाइल, दो पैनकार्ड, तीन डेविड कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, चार वीजा कार्डके अलावा घड़ी, अंगूठी और डीएल बरामद हुआ है।

यह गिरफ्तारी एएसपी (एसटीएफ) सत्यसेन यादव के निर्देशन में एसआई वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। एएसपी केमुताबिक सटीक मुखबिरी पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग जेल रोड के सामने बैरियरलगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध वाहनों कीतलाशी लीगई, जिसमें सेगांजा बरामद हुआ।

गांजा बरामदगी के पश्चात अनिल कुमार गौड़ा पुत्र सुभाषचंद्र गौड़ा (सनबोरगा, निमिना, गंजम, उड़ीसा), दिलीप महंत पुत्र गुड्डू महंत (बरमपुर, पोट बिजीपुर, गंजम, उड़ीसा), अमरदीप आउत पुत्र नागेश्वर (ब्रह्मपुर, बढ़बाजार, गंजम, उड़ीसा), बलराम यादव पुत्र जंग बहादुर (जगदीशपुर, करछना, प्रयागराज) और सुनील प्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह (मुंगारी करछना, प्रयागराज) को धर दबोचा गया।

पूछताछ में अभियुक्तों नेब ताया कि उनका गिरोह उड़ीसा से गांजा की तस्करी करता है। सरगना बलराम यादव ने उड़ीसा केअमरदीप से गांजा मंगवाया था। इसकी सप्लाई प्रयागराज के साथ-साथ यूपी के अन्य जिलों में की जाती। नैनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 8, 20, 25, 29, 60 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 61, 319, 338, 340 के तहत मामला दर्ज कर सभी का चालान भेज दिया है। यह गिरफ्तारी आज भोरमें की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button