Sixth Phase: UP की 14 सीटों पर शाम छह बजे तक करें मतदान, 12 पहचानपत्र मान्य
लखनऊ/प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लोकसभा के छठवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर अब से कुछ ही घंटे बाद मतदान शुरू हो जाएगा। सुबह सात बजे से शुरू होकर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पर जितने लोग कतार में रहेंगे। उन सभी को मतदान का मौका दिया जाएगा।
सीईओ नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को बताया कि छठवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर (प्रयागराज), इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल है। इसके अलावा गैंसड़ी विधानसभा का उप चुनाव भी हो रहाहै, जहां आज ही मतदान होगा।
मतदान सुबह सात बजे से शाम 6.00 बजे तक चलेगा, जो भी मतदाता शाम छह बजे तक पोलिंग बूथ पर कतार में रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
छठवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वह सीटें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी और भदोही के अलावा विधानसभा गैंसड़ी जनपद बलरामपुर में हैं। लोकसभा चुनाव के लिए जिलों के जिलाधिकारियों को ही आरओ बनाया गया है। कुछ जिलों में सीडीओ को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। विधानसभा गैंसड़ी का आरओ एसडीएम तुलसीपुर को बनाया गया है।
आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 पहचानपत्र
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किए जाने के लिए मान्य होंगे।
इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत टोल-फ्री नंबर- 1800-180-1950 प्रदेशस्तर पर और 1950 जिलास्तर पर काल करके दर्ज कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त सी-विजिल, एनजीएसपी/ वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।
छठवें चरण में सी-विजिल पर 16 मार्च, 2024 से 24 मई, 2024 तक कुल 1,648 शिकायतें दर्ज हुई हैं। उनमें 1,141 शिकायतें सही पाई गई हैं और 507 शिकायतें गलत पाई गई हैं। कुल 1,141 सही शिकायतों में से 1,052 शिकायतें 100 मिनट की नियत समयावधि में निस्तारित की गई हैं। शिकायत निस्तारण का औसत समय 48.14 मिनट है, जो कि नियत समयावधि 100 मिनट से कम है। छठवें चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में 16 मार्च, 2024 से 24 मई, 2024 तक 16 करोड़ 53 लाख रूपये की कीमत की शराब, नकदी व ड्रग आदि जब्त की गई।
2 Comments