अग्निवीर भर्ती रैलीः अयोध्या में आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू, एडवाइजरी जारी
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). अयोध्या में आज (16 नवंबर) से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है। यह रैली आगामी छह दिसंबर तक चलेगी। इस रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती केंद्र अमेठी के निदेशक-कर्नल जेएस स्वाने ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि अभ्यर्थी किसी दलाल के झूठें झांसें में न आएं। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड और फूलप्रुफ है। अभ्यर्थी दलालों के बहकावें में आकर बहुमूल्य राशि व्यर्थ न करें।
यह भी पढ़ेंः अमेरिका को फिर से महान के लिए उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं: डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़ेंः PRAYAGRAJ: मनोहर दास नेत्र चिकित्सालयः आज, 130 बरस का हो गया हूं मैं
यह भी पढ़ेंः 10 Downing Street ने दी हरी झंडी, 3000 भारतीय प्रतिभाओं को मिलेगा Britain का वीजा
उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थी अपने सभी अभिलेख भर्ती रैली में लेकर आएंगे। अभ्यर्थी नकली एडमिट कार्ड/मार्कशीट अन्य अभिलेखों का इस्तेमाल करके रैली में प्रवेश करने की कोशिश न करें। कंप्यूटर साफ्टवेयर से यह पकड़ में आ जाएगा और अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन आधार इनरोलमेंट आईडी (ईआईडी) से किया है उन्हें मूल ईआईडी स्लिप लाना अनिवार्य है, जिसके बिना उन्हें रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कर्नल स्वाने ने बताया कि रैली में सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल का प्रयोग करना मना है। सभी अभ्यर्थी अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल लेकर आएंगे, जिसे स्विच आफ की हालत में रखा जाएगा। अभिलेखों की जांच के दौरान प्रार्थना पत्र में भरे गए डाटा और अभिलेखों में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर अभ्यर्थियों को निकाल दिया जाएगा और जन्मतिथि से छेड़-छाड़ करने पर अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी कोविड-19 डबल वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लेकर आएं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में स्थित रैली ग्राउंड में नाका पोस्ट गेट से ही प्रवेश करेंगे, अन्य किसी गेट से प्रवेश वर्जित है।