खनन विभाग के हेल्थ शिविर में 648 लोगों ने करवाई सेहत की जांच
सीएचसी शंकरगढ़ के डाक्टरों ने टीबी, ब्लड प्रेशर, सुगर आदि की जांच कर दीं दवाएं
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के पहाड़ी क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों की सेहत की जांच के लिए शुक्रवार को खनन विभाग की तरफ से हेल्थ कैंप का आयोजन सीएचसी शंकरगढ़ में किया गया। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की तरफ से आयोजित कैंप में सभी लोगों की जांच की गई और आवश्यक दवाएं दी गईं। इस कैंप का लाभ क्षेत्रीय मजदूर वर्ग के साथ-साथ आम लोगों ने भी उठाया। इस शिविर में भाग लेने के लिए कुल 652 लोगों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 648 लोगों की जांच कर दवाएं दी गईं।
यह भी पढ़ेंः नुक्कड नाटक: ‘बात है पते की’ में समझाया बैंकिंग नियम
सामुदायिक शंकरगढ़ अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा है। यहां पर अधिकतर लोग पत्थर की खदानों, सिलिका सैंड के वाशिंग प्लांटों में काम करते हैं। इस दौरान वह हैवी डस्ट की चपेट में आ जाते हैं, जिसकी वजह से मजदूरों का एक बड़ा वर्ग असमय ही टीबी और सिलकोसिस की चपेट में आ जाता है। खनन विभाग की तरफ से आयोजित इस शिविर में टीबी के साथ-साथ प्रमुख रूप से निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण, सुगर, बीपी, वजन, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श तथा दवाइयां, दंत रोग से संबंधित इलाज, स्त्री रोग एवं परिवार नियोजन से संबंधित स्टाल लगाए गए और रोगों की जांच की गई और लोगों को दवाएं भी दी गईं। कैंप को सफल बनाने में सीएचसी के वरिष्ठ डा. संजय सिंह, डा. रीता रिंह, डा. अजय, डा. पुनीत, डा. अनूप,डॉ शिवम, डा. मधू, सीएचओ अभिषेक जायसवाल, सुमन, राधा सिंह, नेहा सिंह, फार्मासिस्ट अरविंद, हरिश्चंद्र, करन, पूरन, अमित और आयुष का अहम योगदान रहा।
खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित रंजन ने बताया कि यह क्षेत्र मजदूर बाहुल्य है। यहां पर गिट्टी खनन का कार्य बहुतायत होता है, इस वजह से यहां कैंप का आयोजन किया गया। बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से भी आग्रह किया गया था। शिविर में लोगों की जांच के साथ साथ उन्हे दवाएं दी गईं और स्वस्थ रहने की सलाह भी दी गई।