मातृभूमि की मिट्टी से जुड़ाव ही सच्चा देश प्रेमः प्रो. आशीष जोशी
प्रयागराज (योगेश मिश्र). दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष जोशी ने विद्यार्थियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
प्राचार्य ने कहा, प्रत्येक व्यक्ति का अपनी जन्मभूमि की मिट्टी से जुड़ाव होना चाहिए। मातृभूमि की मिट्टी से जुड़ाव ही सच्चे अर्थों में सबसे बड़ा देश प्रेम है। कार्यक्रम उपरांत आयोजित अमृत कलश में छात्र-छात्राओं ने अपने घर से लाई हुई मिट्टी को एकत्र किया और उसे संपूर्ण सैदाबाद कस्बे में देश प्रेम संबंधी उद्घोष के साथ रैली निकाली।
समस्त कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डा. मारुति शरण ओझा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भूत भगाने के बहाने तथाकथित ओझा ने झाड़ियों में लूटी आबरू, एफआईआर दर्ज |
Shardiya Navratri: नौ दिन के लिए सजा माई का दरबार, प्रथम दिन शैलपुत्री स्वरूप की होगी आराधना |