Prayagraj: लग्जरी वाहन चोरों का गैंग धराया, चार गाड़ियों सहित चार गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जार्जटाउन पुलिस ने लग्जरी गाड़ी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर दो बोलेरो और दो सेंट्रो कार बरामद की है। इसके अलावा एक नीली बत्ती और कार चुराने के इस्तेमाल में लाए जाने वाले उपकरण, चाबी का गुच्छा बरामद और सात मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः भदोही में पेशेवर घुमंतू चोरों का गिरोह गिरफ्तार, प्रयागराज से 911 बोतल शराब बरामद
एसपी सिटी ने बताया कि धरा गया चोरों का गिरोह रिहायशी इलाकों में रोड के किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था। चोरी किए गए वाहनों को गिरोह के ही सदस्य राजकुमार उर्फ रामू के माध्यम से बिहार में बेचा जाता था। चोरी के मामलोंकी छानबीन कर रही जार्जटाउन के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने अपनी टीम के साथ शहनवाज उर्फ साहिल उर्फ मकसूद पुत्र मंसूर अहमद (निवासी बिसहिया, हथिगवां, प्रतापगढ़), विनोद कुमार जायसवाल उर्फ पप्पन पुत्र शंकरलाल जायसवाल (हुल्लासगंज, दहियावां, होलागढ़, प्रयागराज), राजकुमार यादव उर्फ रामू पुत्र स्व. रामप्रसाद (निवासी बुचिया, सिधवलिया, गोपालगंज, बिहार) और हरीश उर्फ कालू पुत्र स्व. छुट्टन लाल (निवासी धर्मशाला, कटोरी मिल, अर्थला, मोहननगर, साहिबाबाद,गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में ऋषी नामक एक अपराधी वांछित भी है।
यह भी पढ़ेंः मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित
यह भी पढ़ेंः Koraon massacre: कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि, न्याय की मांग
एसपी सिटी ने बताया कि धरे गे शहनवाज के खिलाफ धूमनगंज, कैंट, जार्जटाउन, मऊआइमा, खुल्दाबाद, करैली, कर्नलगंज, मुट्ठीगंज, कीडगंज, फाफामऊ और कोतवाली कटरा (मिर्जापुर) में कुल 16 मामले दर्ज हैं। जबकि विनोद के खिलाफ धूमनगंज, कैंट, जार्जटाउन, कर्नलगंज, करैली, मऊआइमा, खुल्दाबाद, मुट्ठीगंज, कीडगंज, फाफामऊ और मिर्जापुर में 21 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह राजकुमार के खिलाफ आठ और हरीश के खिलाफ पांच मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर अमित कुमार चौरसिया, मसीद खान, अनीश भारद्वाज, मनोज कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल आलोक मिश्र, शैलेष कुमार, मोहनत यादव, नंदकिशोर, अजय कुमार, शिवम आर्या शामिल रहे।