अवधताज़ा खबरराज्य

कौशांबी में हुई लूट का खुलासाः 3.69 लाख नगद के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

चार तमंचा, कार के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली

कौशांबी. सैनी थाना क्षेत्र में दस जून को हुई लूट की वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों के कब्जे से 3.69 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मधवामई के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान की। पूछताछ के बाद लुटेरों का चालान भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

एसपी कौशांबी ने बताया कि 10 जून को सैनी थाना क्षेत्र के नगियामई के पास से स्टांप विक्रेता केशवप्रसाद मालवीय पुत्र स्व. पुरुषोत्तम मालवीय (रमसहायपुर, मोहब्बतपुर पाइंसा) को बदमाशों ने लूट लिया था। इस घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था

बीती रात पुलिस टीम मधवामई के पास वाहनों कीचेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मारुति 800 कार आकर रुक गई और पुलिस टीम को देखकर बैक होने लगी। आशंका होने पर पुलिस टीम ने टार्च मारकर उसे रोका और अंदर बैठे तीन लोगों को बाहर निकालकर उनकी तलाशीली और पूछताछ की।

कार सवार मोहम्मद समीर पुत्र समसाद (समदा, मंझनपुर), गौरव त्रिपाठी पुत्र कृष्णानंद त्रिपाठी (परसरा चौराहा, भरवारी, कोखराज) और बादल कुशवाहा पुत्र अजमेर सिंह उर्फ (कृष्णानगर, करारी) को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली गई। कब्जे से दो तमंचा, चार कारतूस और 1.95 लाख रुपये नगदी बरामद हुई है।

पूछताछ में तीनों ने नगियामई के पास हुई लूट की घटना को स्वीकार किया। समीर ने बताया कि अवशेष पैसे को ग्राम भड़ेहरी के पास जंगल में छिपाकर रखा है। उसकी निशानदेही पर रुपया बरामद करने गई टीम को धक्कादेकर लुटेरों ने भागने की कोशिश की और फायर भी किया। इस पर पुलिस टीम ने अपने बचाव में गोली चलाई। इसमें समीर घायल होकर गिर गया। मौके से टीम ने 1.74 लाख रुपये और तमंचा बरामद किया

पुलिस टीम को मिला 25 हजार का इनाम

एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। पुलिस टीम ने कुल चार तमंचा के साथ घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई सिद्धार्थ सिंह, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, सरताज, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर संतोष कुमार शर्मा, सैनी से प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र कुमार शर्मा, एसआई धीरेंद्र सिंह, हनुमानप्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button