ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

गैरहाजिर मिले ईओ को कारण बताओ नोटिस, वेतन रोका

भदोही (संजय सिंह). ज्ञानपुर आचार संहिता समाप्ति के बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में सभी विभागों/कार्यालयों द्वारा विकासात्मक व निर्माण कार्यों को तेजी से क्रियान्वित कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत ज्ञानपुर में विकास कार्यों का भ्रमण कर अवलोकन किया गया।

तत्पश्चात् नगर पंचायत ज्ञानपुर कार्यालय का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दुबे के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस सहित वेतन रोकने का जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया। मौके पर उपस्थित निर्माण बाबू कमलेश द्वारा जिलाधिकारी को निर्माण व विकास कार्यो से जुड़ी पत्रावली व फाइलों को दिखाते हुए जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्यों की स्वीकृत व टेडरिंग फाइल बनाकर तीन दिनों के अंदर ईओ उनके समक्ष प्रस्तुत करें।

महराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सामने से हरिहरनाथ मंदिर तक कराए गए नाला निर्माण कार्यों की टेडरिंग, स्टीमेट, भुगतान व कार्यों की गुणवत्ता पर असंतोष प्रकट करते हुए जिलाधिकारी ने जॉच के लिए निर्देश दिया। ज्ञानपुर में हो रहे नाला निर्माण कार्य के संदर्भ में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि बरसात के पहले हर हाल में बन जाए,। जिससे दुकानदारों कोई दिक्कत न हो।

काम की स्पीड को बढ़ाते हुए ससमय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जेई सूरज गुप्ता को निर्माण बाबू द्वारा निर्देशित किया कि विकास व निर्माण कार्यो की क्वालिटी चेक करते हुए अविलंब रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता द्वारा बताया गया कि आज बोर्ड की 12 बजे बैठक है। बैठक में विकास व निर्माण कार्यों सहित लंबित कार्यों को भी अविलंब पूर्ण कराने पर बल दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के विकास के विभिन्न बिंदुओं पर बल दिया। बाद में अधिशासी अधिकारी राजेंद्र दुबे ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी से मिलकर विकास कार्यों से की स्थिति से अवगत कराया।

डीएम की फटकार के बाद राजमार्ग से हटा अतिक्रमण

भदोही. गोपीगंज नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के बाद हरकत में आए नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया। इस दौरान पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल किया।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान प्रधानमंत्री की ऊंज में आयोजित जनसभा के दौरान अतिक्रमण हटाने की औपचारिकता पूरी की गई थी। जनसभा के उपरांत एक बार फिर सड़क के किनारे दुकानें सज गई थीं। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार को अतिक्रमण, साफ-सफाई, तालाबों के सुंदरीकरण आदि को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया था।

जिलाधिकारी की हिदायत के बाद बुधवार को पुलिस बल के साथ निकले अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया गया। मीरजापुर तिराहा से पड़ाव तक अभियान चला कर कब्जा हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 3800 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

अभियान के दौरान जहां दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। वहीं नगर में जाम का कारण बन रहे आटो चालक सड़क पर आटो खड़ी कर  मनमानी करते हुए सवारी बैठाते-उतारते रहे। अभियान में पालिका कर्मचारी के साथ चौकी प्रभारी गोपीगंज पुलिस बल के साथ शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button