चकवा महावीर मंदिर में देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखार मांगा आशीष
पूजा कमेटी ने किया 51 कन्याओं का पूजन, उपहार-दक्षिणा देकर की विदाई
भदोही. शारदीय नवरात्र के मौके पर जगह-जगह कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस वजह से क्षेत्र में एक-एक कन्या को कई स्थानों पर आयोजित कन्या पूजन में शामिल होना पड़ा। लायंस क्लब ज्ञानपुर के बैनर तले चकवा महावीर मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन का आयोजन किया गया।
चकवा महावीर मंदिर प्रांगण में स्थापित पूजा पंडाल में महा अष्टमी के पावन पर्व पर लायंस क्लब ज्ञानपुर द्वारा 51 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। लायन सदस्यों ने परिवार सहित कन्याओं का चरण वंदन कर पूजन किया। कन्याओं को खीर-पूड़ी का भोग लगाया। इसके पूर्व सभी कन्याओं का पांव पखार कर आलता, रोली से श्रृंगार किया गया। कन्या भोज के उपरांत दक्षिणा, थाली एवम विभिन्न सामग्री जिसमें स्टेशनरी किट, फ्रूटी, फल एवम चुनरी देकर विदाई की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन संजय तिवारी, सचिव लॉयन हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष लॉयन विमलेश पांडेय, लायन अभय श्रीवास्तव, लायन आरसी त्रिपाठी, लायन अजीता पांडेय, लायन घनश्याम दास गुप्ता, लायन आनंद कुमार गुप्ता, लायन विनोद गुप्ता, लायन आनंद तिवारी, लायन विजय सिंह, लायन अरविंद भट्टाचार्य, लायन डा. भारतेंदु द्विवेदी, लायन सावित्री श्रीवास्तव, लायन शारदा सिंह, लायन इंदिरा भट्टाचार्य, लायन डा. सविता द्विवेदी, लायन विमला पांडेय, डा. आलोक श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, प्रमोद दुबे उपस्थित रहे।
अयोध्या के कलाकारों के अभिनय से जीवंत हुई लीला, हनुमान ने किया लंका दहन |
Sharadiya Navratri: भक्तों ने रक्तदान कर की महागौरी की आराधना |