ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्यलोकसभा चुनाव 2024

भदोही में 53.07 फीसद मतदान, औराई के मतदाता सबसे आगे

विधानसभा हंडिया में सबसे कम 50.26 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट, दिनभर घूमते रहे प्रेक्षक, डीईओ, एसपी समेत तमाम अफसरों के दल, 2019 के चुनाव में 53.51 और 2014 में 53.54 फीसद पड़े थे वोट

भदोही (संजय सिंह). भदोही लोकसभा सीट के लिए आज मतदान समाप्त हो गया। शाम छह बजे तक जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक यहां का औसत मतदान 53.07 प्रतिशत रहा। यह आंकड़ा साल 2019 और 2014 में हुए मतदान की अपेक्षा थोड़ा कम है। 2019 में 53.51 फीसद और 2014 में 53.54 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले थे। दिनभर चले मतदान की मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम के फोन दिनभर घनघनाते रहे।

2024 के लिए भदोही लोकसभा सीट से कुल दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान के लिए 1169 मतदान केंद्र और 2084 बूथ बनाए गए थे। इन पर आज 53.07 फीसद मतदाताओं ने वोटिंग की। चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

विधानसभा भदोही में 54.20 प्रतिशत, ज्ञानपुर में 52.67 प्रतिशत और औराई में सर्वाधिक 56.06 फीसद वोटिंग हुई। यह तीनों विधानसभाएं भदोही जनपद में हैं। जबकि प्रयागराज जनपद में स्थित प्रतापपुर विधानसभा में 52.27 प्रतिशत और हंडिया में सबसे कम 50.26 फीसद वोटिंग हुई।

2084 मतदेय स्थलों पर डाले गए वोट

जिले की तीन विधानसभाओं (भदोही, औराई और ज्ञानपुर) में कुल 1253 मतदेय स्थल (720 मतदान केंद्र) बनाए गए हैं। जबकि प्रयागराज जनपद के विधानसभा प्रतापपुर और हंडिया में 831 मतदेय स्थल (449 मतदान केंद्र) बनाए गए थे। 

लोकसभा चुनाव में कुल 18 जोनल और 172 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। 720 मतदान केंद्र (कुल बूथ 1253) के सापेक्ष 5520 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई थी और 10 प्रतिशत मतदान कार्मिक और पीठासीन अधिकारी रिजर्व में रहे। 213 संवेदनशील और अतिसंदेवनशील बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई थी।

20 लाख मतदाता हैं भदोही सीट पर

भदोही लोकसभा सीट के लिए भदोही जिले में पड़ने वाली तीनों विधानसभाओं में कुल 12,08,610 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 628790 और महिला मतदाताओं की संख्या 579735 है। जबकि 85 थर्ड जेंडर वाले मतदाता हैं। इसी तरह प्रतापपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 4,08,714 है, जिसमें 2,20,500 पुरुष व 1,88,172 महिला मतदाता हैं। हंडिया विधानसभा में 400811 मतदाताओं में 2,16,632 पुरुष व 1,84,129 महिला मतदाता हैं। दोनों में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 94 हैं। पूरे भदोही लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 20,18,135 है। इसमें 10,65,522 पुरुष व 9,52,036 महिला मतदाता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button