पूर्वांचल

अकीदत व एहतराम के साथ निकला ताजिया का जुलूस

भदोही. मोहर्रम के 10वीं को अकीदत व एहतराम से ताजिया जूलूस निकाला गया। दोपहर दो बजे मेन रोड तकिया कल्लनशाह स्थित बड़ी ताजिया सहित सभी ताजिया एकत्र हो कर या हुसैन की सदाएं बुलंद करते कर्बला की ओर रवाना हुए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। अजीमुल्लाह चौराहे पर नगर पालिका द्वारा कैंप भी लगाए गए थे।

9वीं की देर रात सभी ताजिया इमाम चौकों पर बैठाई गई। ताजिया जुलूस में आगे आगे अलम लिए अकीदतमंद या हुसैन का नारा बुलंद करते आगे बढ़ते रहे। ताजियादारों व जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह कैंप के माध्यम से शरबत पानी आदि की व्यवस्था भी रहा। नगर पालिका की ओर से भी विभिन्न स्थानों पर पानी टैंकर की व्यवस्था भी किया गया था। पालिकाध्यक्ष नर्गिश अतहर अंसारी द्वारा साफ सफाई के विशेष निर्देश के क्रम में सफाई कर्मी भी सफाई व्यवस्था में लगे रहे।

दर्जनभर मवेशियों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार, ट्रक बरामद
नम आंखों से अक़ीदतमंदों ने दफ्न किए ताज़िया, अलम और ताबूत

तकिया कल्लनशाह इंडियन इस्लामी कमेटी की ओर से ताजिया जुलूस की व्यवस्था में लगे रहे। जुलूस में शामिल अधिकांश 10वीं का रोजा भी रखते हैं, जिनके लिए जगह जगह इफ्तार का इंतेजाम भी किया गया था। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए थे। विधायक जाहिद बेग ने विभिन्न मोहल्लों में पहुंचकर ताजियादारों को बेहतरीन कारीगरी के लिए पुरस्कृत किया। सभी ताजिया जुलूस रात कर्बला पहुंचा। फूल माल दफन कर अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button