पद्मश्री पंडित रामयत्न के निधन पर शोक
कोइरौना/भदोही (संजय मिश्र). काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष व पद्मश्री महामहोपाध्याय प्रो. पंडित रामयत्न शुक्ल का निधन हो गया। उन्होंने 92 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। विकास खंड डीघ के गजाधरपुर, तुलसीकला के रहने वाले पद्मश्री के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ेंः धूल-धूसरित, अस्त-व्यस्त मिला प्राथमिक विद्यालय महराजगंज
पंडित रामयत्न शुक्ल के निधन पर विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कालेज, खेदौपुर, कोइरौना में पं.करूणाशंकर पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा हुई, जिसमें लोगों ने पद्मश्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उनके योगदान को याद करते हुए उनसे प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया गया। शोक सभा में प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी कृपाशंकर पांडेय, डा.महेंद्र मिश्र, संजय मिश्र, डा.अभिषेक पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, प्रधान विवेक पांडेय, रमेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।