Nikay Chunav-2023: सातवें दिन अध्यक्ष पद के 19 दावेदारों ने भरा पर्चा
सभासद पद के लिए भी 124 प्रत्याशियों ने ठोंकी दावेदारी, 37 नामांकन पत्र भी बिके
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ‘नगरीय निकाय चुनाव-2023’ के दूसरे चरण में शामिल भदोही में नामांकन प्रक्रिया पिछले सात दिन से लगातार जारी है। कल, अर्थात 24 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है। रविवार को सातों निकायों से कुल 143 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा, इसमें 19 अध्यक्ष पद के दावेदार शामिल हैं। तीनों तहसीलों में बनाए गए नामांकन स्थल से 37 नामांकन पत्र भी बिके।
भदोही तहसील में नपा भदोही के अध्यक्ष पद के तीन, सदस्य पद के 14 पत्रों की बिक्री हुईं और अध्यक्ष के चार व सभासद पद के 48 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। इसी क्रम में नगर पंचायत सुरियावां से अध्यक्ष पद के लिए एक व सदस्य पद के लिए आठ पर्चे बिके, जबकि चेयरमैन पद के दो व सदस्य पद के लिए 22 लोगों ने पर्चा भी दाखिल किया। नई बाजार से अध्यक्ष पद के तीन व सदस्य पद के 15 दावेदारों ने नामांकन किया।
इसी तरह तहसील ज्ञानपुर परिसर में नपा गोपीगंज के लिए सदस्य पद के पांच पर्चे खरीदे गए, जबकि अध्यक्ष पद एक व सभासद पद के आठ लोगों ने नामांकन किया। नगर पंचायत ज्ञानपुर में सदस्य के तीन फार्म बेक और अध्यक्ष पद के दो व सभासद पद के 15 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। औराई तहसील में नगर पंचायत खमरिया के अध्यक्ष के लिए एक व सदस्य पद के लिए दो पर्चे बिके, जबकि चेयरमैन पद के लिए कुल छह व सभासद पद के कुल 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसी तरह घोसिया से भी अध्यक्ष पद के लिए एक व सभासद पद के छह दावेदारों ने पर्चा भरा।
तीनों तहसीलों में कुल 143 प्रत्याशियों (19 अध्यक्ष पद के) ने पर्चा भरा और 37 नामांकन पत्र खरीदे गए। कल, दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।