सारीपुर विद्युत दुर्घटना में लाइनमैन की सेवा समाप्त, अवर अभियंता सस्पेंड
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार को असमय काल-कवलित हुई कुसुम देवी के प्रकरण में संबंधित अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Junior engineer suspended) कर दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय लाइनमैन की सेवा समाप्त (lineman terminated) कर दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा की गई इस कार्यवाही से विद्युत विभाग के जिम्मेदारों व हर कदम पर लापरवाही बरतने वाले लाइनमैन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि 17 जुलाई को औराई क्षेत्र के ग्राम सारीपुर में विद्युत दुर्घटना में 11 केवी लाइन का एक तार लकड़ी के क्रास आर्म से इंसुलेटर सहित उतर कर जमीन से कुछ ऊपर हवा में लटक रहा था, जिसके संपर्क में आने से कुसुम देवी पत्नी मुरलीधर पांडेय की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए अवर अभियंता राम नारायण यादव को निलंबित (Junior engineer suspended) कर दिया, इसके अलावा लाइनमैन आनंद चौबे की सेवा समाप्त (lineman terminated) करने का आदेश अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को दिया।
हर घंटे दो सेमी बढ़ रहा जलस्तर, एक दिन में 46 सेमी यमुना और 14 सेमी बढ़ा गंगा का पानी |
Ambala-Dehradun Highway पर आग का गोला बनी कार, चार लोग जिंदा जले |
अधीक्षण अभियंता ने बताया विद्युत सुरक्षा निदेशालय के स्तर से भी जांच कराने के लिए अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभागीय नियमानुसार जांचोपरांत क्षतिपूर्ति की धनराशि दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इस घटना के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि पूरे जनपद में आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तारों और उपकरणों को ससमय बदलना सुनिश्चित किया जाए। इस योजना को प्राथमिकता पर लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
स्मार्ट होते प्रयागराज के नाइट मार्केट में गंदगी का अंबार, अवैध वसूली का आरोप |
फरारी काट रहे दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने पिटवाई डुगडुगी, धारा 82 की नोटिस चस्पा |