मौसम अलर्टः प्रयागराज, भदोही, जौनपुर संग कई जिलों में हीटवेव का आरेंज अलर्ट
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). देश के पूर्वी हिस्से में आए चक्रवाती तूफान का असर अब यूपी में दिखाई पड़ने लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में समेत कई राज्यों में भारी बरसात देखने को मिली। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में भी मौसम में बदलाव दिखा। सूबे की राजधानी लखनऊ में सोमवार बूंदाबांदी हुई।
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने मौसम में आए बदलाव को देखते हुए अलर्ट (Weather alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून के साथ-साथ 20 जून को भी प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में हीटवेव (heatwave) का आरेंज अलर्ट ( Orange alert) जारी किया गया है। इसी क्रम में इन्ही दो दिनों के लिए प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघः तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन की तैयारी को बनी रणनीति, कल सौंपेंगे ज्ञापन |
गर्मी निचोड़ रही शरीर की एनर्जी, हीट स्ट्रोक से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान |
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्थी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई समेत दो दर्जन जनपदों के लिए 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफानी हवा चलने और वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गई है। जबकि 20 और 21 जून के लिए इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि क्षेत्रों में भारी बरसात की संभावना व्यक्त की गई है।
लू से बचाव के लिए बरतें सावधानियांः हीटवेव अर्थात लू से बचाव के लिए एहतियात बहुत जरूरी है। हीटवेव से बचाव के लिए दोपहर से लेकर शाम होने तक बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। लगातार पानी का सेवन करते रहें। हल्की और सूती कपड़े पहनें। छाता, गमछा और धूप के चश्मे का प्रयोग करें। बाहर निकलने पर पानी अपने साथ रखें।
शराब, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थों के सेवन से बचें। यदि तबियत ठीक न लगे तो तत्काल डाक्टर की सलाह लें। घर में बने पेय पदार्थों जैसे- नींबू-पानी, छाछ, नमक-चीनी का घोल, आम का पना का सेवन जरूर करें। दरवाजों और खिड़कियों पर पर्दे लगाएं। जानवरों को छांव में रखें और उन्हे भी नियमित पानी पिलाते रहें।
रंजिशन मकान में घुस जानलेवा हमला करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार |
निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, 14 किलो तार बरामद |