साइकिल चलाने से सभी अंगों का होता है व्यायामः अताउल अंसारी
भदोही (संजय सिंह). भदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार को भी अध्यक्ष अताउल अंसारी की अगुवई में गोपीगंज राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाली गई। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एसएस यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।
यह साइकिल यात्रा गोपीगंज, फूलबाग, सोनखरी, थानीपुर, इब्राहिमपुर, जगापुर, सिंहपुर, गिरधरपुर होते हुए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर पहुंची। जहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान और वीएनजीआईसी के खेल प्रशिक्षक डा. हरीशचंद्र यादव ने सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया।
DIOS भदोही अंशुमान ने कहा कि सुबह उठना बहुत फायदेमंद है। हमारे पूर्वज ब्रह्म मुहूर्त में उठते थे। योग व्यायाम करते थे और निरोगी रहते थे। सुबह की पढ़ाई बहुत स्वास्थ्यप्रद होती है। आज का युवा देर रात तक जागता है और देर से उठता है। देर रात तक जागने से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां प्रवेश करती हैं। सभी को चाहिए कि जल्दी सोए और जल्दी उठे और इसी सिद्धांत पर चलें और स्वस्थ रहें। भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
इसके पश्चात इंटर कालेज से साइकिल यात्रा प्रोफेसर कॉलोनी, कुंवरगंज, पुरानी बाजार, मुखर्जी पार्क, राजा पार्क, गोयल गली, राजा बाजार, पुलिस लाइन के आस पास का भ्रमण करते हुए जीआईसी खेल मैदान पहुंचकर समाप्त हुई।
साइकिल यात्रा में सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, दीपक कुमार, मुश्ताक अंसारी, अबरार हाशमी, प्रवीण सिंह टंडन, महेंद्र यादव, प्रमोद मौर्य, संजय उपाध्याय, आलम अंसारी, इम्तियाज अहमद, फैज आलम, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह, अबू हुरैरा अंसारी मौजूद रहे।