जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा, टीकाकरण की फीडिंग के निर्देश
भदोही (संजय सिंह). जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सख्त निर्देश दिया कि जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा में सभी की उपस्थिति निर्धारित की जाए और निर्णयों और आदेशों का पालन किया जाए।
टीकाकरण प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएण ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा की। कहा, आयुष्मान कार्ड की प्रगति को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए। आयुष्मान कार्ड के प्रभारी नोडल अधिकारी से कहा, इसमें प्रगति को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता हमेशा बनी रहनी चाहिए। मेडिसिन की उपलब्धता नियमित जांच कराएं, ताकि उपलब्धता के साथ-साथ कोई भी दवा एक्सपायरी न रहे।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सीएमओ डा. संतोष कुमार चक से कहा, टेंडरिंग के जो भी कार्य कराए जा रहे हैं, बिना मेरे संज्ञान के लाए न कराया जाए। मानक का ध्यान रखा जाए। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाहीकी जाएगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि खराब पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीनों को जल्द से जल्द बनवाकर संचालित किया जाए। वित्तीय समीक्षा करते हुए डीएम कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिन कार्यक्रम में कम व्यय हुआ है, उसके संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास कर गतिविधियों को संपन्न करते नियमानुसार भुगतान किया जाए।
सभी चिकित्सक अधीक्षक को दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने, एएनएम और आशा के कार्यों की समीक्षा के लिए कहा। सीडीओ डा. शिवकांत द्विवेदी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि एएनएन के साथ बैठक कराएं और स्वास्थ्य उपकरणों की अनुपलब्धता की जानकारी लें। स्वास्थ्य संबंधी उपकरण समेत व्यवस्थाओं में जो कमी है, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए।
सीडीओ ने वित्तीय समीक्षा, आशा भुगतान, एएमएस एप, एचबीएनसी, अर्बन, वेक्टर, आरबीएसके, परिवार कल्याण, एफआरयू प्रथम संदर्भन इकाई, एनटीईपी टीबी कार्यक्रम, राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, हेल्थ और वेलनेस सेंटर की क्रियाशीलता, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, दावों की उपलब्धता, वित्तीय समीक्षा की।
बैठक में सभी चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीपीआरओ संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।