ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

चक्काजाम और पुलिस पर पथराव करने वाले 29 अभियुक्त गिरफ्तार

निगोह बाजार में शवको सड़क पर रख जाम लगाने की हुई थी कोशिश, विरोध पर किया था पथराव

जौनपुर. गुरुवार को बरसठी थाना क्षेत्र में चक्काजाम, पुलिस टीम पर पथराव करने के प्रकरण में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें कई महिलाएं भी शामिलहैं। इन सभी के खिलाफ बरसठी पुलिस ने अपराध संख्या 278/24 के तहत धारा 3(5), 3(6), 9(2)ख, 189(1)क, 189(4), 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 132, 121(1), 125, 109(1),  324(4),  352,  351(3),  61(2), 309(6) व 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 के तहत केस लिखा गया है।

बरसठी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि निगोह बाजार में सड़क जाम करने, पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से पथराव, सरकारी वाहन तोड़फोड़ व लूटपाट करने के आरोपियों को रामपुर, नेवढ़िया, सुरेरी, म़ड़ियाहूं और मीरगंज थाने कीपुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अरविंद शुक्ल, ओमप्रकाश यादव, राहुल यादव, संतोष कुमार सरोज, रवींद्र सरोज, लवकुश गौतम, राजेश कुमार शुक्ल, अतुल सरोज, अखिलेश शुक्ल, अरुण सरोज, विवेक कुमार, सुभाषचंद्र दुबे, नरेश सरोज, रंजीत गुप्ता, करिया, राम कुमार मिश्र उर्फ विक्की, शिवम मौर्य, रवि सरोज, शनि सोनकर, अकबर अली, दशरथ सोनकर, सूरज गुप्ता, विकास गुप्ता, रोदन अली, शुभम गुप्ता उर्फ जोगेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, सोना देवी पत्नी छोटेलाल और इसरावती देवी पत्नी मंगली प्रसाद का चालान भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ बरसठी कश्यप कुमार सिंह के साथ  एसओ मड़ियाहूं अनिल कुमार, मीरगंज एसओ रमेश कुमार, रामपुर एसओ  मनोज कुमार पांडेय, नेवढ़िया एसओ प्रशांत कुमार पांडेय और थाना सुरेरी एसओ सुनील वर्मा अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

बताते चलें कि बरसठी क्षेत्र के मगरमू निवासी विवेक यादव का अपहरण के बाद उसका शव भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र में बरामद हुआ था। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया था, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया और गुरुवार को शव को बाजार में सड़क पर रख जाम लगाने की कोशिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button