ताज़ा खबर

कैंप लगाकर बनाएं आयुष्मान कार्ड, सांसद ने दी सप्ताहभर की मोहलत

भदोही. विकास खंड डीघ के बारीपुर गांव में मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भदोही सांसद रमेशचंद्र बिंद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार आम जनमानस की खुशहाली के लिए आवास, शौचालय, इलाज, शिक्षा की सुविधा देकर और रोजगार से जोड़ रही है। कुछ लोग योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें लाभ दिलाने के लिए ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।

सांसद ने बारीपुर गांव के 150 लाभार्थियों को एक सप्ताह के अंदर आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनाकर देने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। वहीं बिजली विभाग के जेई को कड़ी चेतावनी दी कि किसी भी बस्ती की लाइन न काटी जाए। ग्रामीणों की मांग पर ट्रांसफार्मर और खंबों के लिए तीन दिन के अंदर धन की व्यवस्था का आश्वासन दिया।

 बंद मकान का ताला तोड़ पांच लाख की चोरीः बरामदे की जाली तोड़ घुसे चोर
‘देश का फार्म भरा क्या’, मतदाता जागरुकता को निकाली रैली

भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद पंडित गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जहां विकास के नये कीर्तिमान गढ़ रही है, वहीं गुंडे-माफिया असली जगह पहुंचा दिए गए हैं, जो किन्ही कारणों से बच गए हैं, वो गले में तख्तियां लटकाकर थानों में गिड़गिड़ाते देखे जा रहे हैं। पूर्व सांसद ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के अवसर पर दीपावली जैसा उत्सव मनाने का आह्वान किया।

इस दौरान बारीपुर ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण सांसद रमेश बिंद ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमृता देवी, पूर्व प्रधान रूद्रपति दुबे, भाजपा नेता सुनील मिश्र, टंकी गुरू, बीडीओ धनराज कोटार्य, डा. पीसी बिंद, गौरव दुबे, सचिव संजय सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button