अवधताज़ा खबरराज्य

वाराणसी जोन के वांटेड बदमाश मोनू सिंह ने किया आत्मसमर्पण

डीआईजी वाराणसी ने घोषित किया था 50 हजार रुपये का इनामप्रतापगढ़ और जौनपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं 15 मामले

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 15 मामलों में वांछित अंतरजनपदीय बदमाश विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह ने शनिवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी गिरफ्तारी पर वाराणसी जोनसे 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मोनू सिंह ने कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ में दर्ज धारा 307, 394, 411,120बी के मामले में सरेंडर किया है।

हत्या, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित चल रहा विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र स्व. आद्या प्रसाद सिंह जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उमरा का निवासी है। उसकी गिरफ्तारीके लिए एएसपी (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी। लंबे समय से फरारी काट रहे मोनू सिंह के ऊपर पुलिस उप महानिरीक्षक (वाराणसी जोन) डा. ओपी सिंह ने 50 हजार का इनाम धारा 392 के मामले में घोषित किया था।

थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ में दर्जधारा 307, 394, 411,120बी के मामले में समर्पण करने के पश्चात विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान भेज दिया गया।

विनोद कुमार सिंह उर्फ मोनू के खिलाफ नगर कोतवाली प्रतापगढ़, आसपुर देवसरा, थाना बक्सा, जौनपुर, थाना जीआरपी जौनपुर में कुल 15 प्रकरण दर्ज हैं।

एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा, कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकड़ने और अपराध रोकने के लिए पुलिस एलर्ट है। इसलिए कानून का सम्मान करें और अपराध से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button