ताज़ा खबरभारतसंसार

अमेरिका पहुंचे मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

The live ink desk. तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विलमिंग्टन, डेलावेयर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। यह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृह नगर भी है। यहां पर भारतीय समुदाय के लोगों ने होटल ड्यूपांट में गरबा नृत्य कर पीएम की आगवानी की। इस दौरान पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

एयरपोर्ट के बाहर नरेंद्र मोदी नेएक कलाकार से मुलाकात की, उसकी पेंटिंग पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने गुप्त साम्राज्य पर लिखी गई एक पुस्तक के दूसरे संस्करण पर भी हस्ताक्षर किए, जिहे 2018 में लांच किया गया था।

इसके पश्चात पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग के लिए आर्कमेरे अकादमी पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोदी का स्वागत किया। हाथ मिलाने के साथ-साथ दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान जो बाइडेन के साथ क्वाड समूह के सदस्य देश ऑस्ट्रेलियाई के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमियो किशिदा भी मौजूद रहे।

इसके पश्चात अमेरिका की तरफ से क्वाड के सहकारी ढांचे के तहत चार देशों- संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के तट रक्षकों के बीच समन्वय बढ़ाने की योजना की घोषणा की। शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से क्षेत्र में चीन की बढ़ती मुखरता को देखते हुए समुद्री सुरक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने पर जोर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button