अवधताज़ा खबरराज्य

अतीक ब्रदर्स हत्याकांडः न्यायिक जांच आयोग के साथ एसआईटी भी करेगी पूरे मामले की पड़ताल

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने वारदात वाली रात ही न्यायिक जांच आयोग गठित किए जाने का आदेश दे दिया था। इसके साथ ही एक एसआईटी का गठन किया है। उक्त के संबंध में प्रयागराज कमिश्नरेट आदेश जारी कर दिया है।

डीजीपी ने एडीजी प्रयागराज जोन की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस विशेष जांच दल (एसआईटी) में एडीसीपी क्राइम सतीशचंद्र, एसीपी कोतवाली सत्येंद्र तिवारी और इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को शामिल किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ( प्रयागराज, जोन) की अध्यक्षता बनाई गई इस टीम में पुलिस आयुक्त (कमिश्नरेट प्रयागराज और निदेशक ( विधि विज्ञान प्रयोगशाला) को बतौर सदस्य नामित किया गया है।

पति, देवर और बेटे की मौत के बाद भी ‘परदे’ में शाइस्ता परवीन!
तुर्किए में बनी गिरसान और जिगाना पिस्टल से माफिया ब्रदर्स पर की गई थी फायरिंग
 महज 52 दिन में मिट्टी में मिल गई ‘माफियागीरी’, अतीक और अशरफ सुपुर्द-ए-खाक

जबकि इसके पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए गए न्यायिक जांच आयोग में तीन लोगों को शामिल किया गया है। इसमें हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस (रिटायर्ड) अरविंद कुमार त्रिपाठी को नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सेवानिवृत्त जज बृजेश कुमार सोनी और पूर्व आईपीएस सुबेश कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है। न्यायिक जांच आयोग को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अगले दो माह में इस पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रेषित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button