प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और रामपुर खास से कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल के समर्थन में रोड-शो कर जनता-जनार्दन से आशीष मांगा। चिलचिलाती धूप के बावजूद नेता द्वय कार की छत पर बैठे रहे और आम जनता का अभिवादन स्वीकार करते रहे।
इंडी गठबंधन के सहयोगी पार्टी कांग्रेस के रोड शो का शुभारंभ रामपुर खास चौराहे से शुरू हुआ। रामपुर से निकला यह रोडशो धारूपुर पावर हाउस पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पश्चात जलेसरगंज तिराहे पर समर्थकों के साथ आम लोगों ने अपने नेता की अगुवाई की।
तत्पश्चात पुरवारा तिराहे पर भी प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा का स्वागत किया गया। पुरवारा तिराहे से निकला यह रोडशो लालगंज होते हुए सांगीपुर के लिए रवाना हुआ। इस रोडशो का समापन सांगीपुर, अठेहा, अगई मोड़ होते हुए रानीगंज, रायपुर तियाईं में होगा, जहां पर सपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है।
जनसभा को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा, इंद्रजीत सरोज, डा. आरके वर्मा, रामसिंह पटेल संबोधित करेंगे। धारूपुर, जलेसरगंज और पुरवारा में प्रमोद तिवारी का स्वागत करने वालों में माता प्रसाद पांडेय, ग्राम प्रधान रमाशंकर पटेल, दिनकर पांडेय, लल्लन तिवारी, सोनू तिवारी, आशीष मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव केसरवानी, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आजाद, वीडीसी विद्याधर पटेल, कुंजबिहारी, राजकुमार सोनकर आदि मौजूद रहे।