अवध

पर्यावरण संरक्षणः चार्ट पेपर पर बच्चों ने प्रस्तुत किए मन के भाव

बृज बिहारी सहाय विद्या मंदिर में पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वन महोत्सव के तहत वन विभाग और जिला गंगा समिति द्वारा बृज बिहारी सहाय विद्या मंदिर में जन जागरुकता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धरती श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, जेआरफ श्वेता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नदी संरक्षण जैसे विषयों पर मनमोहक और जागरुक करने वाले चित्र बनाए।

प्रधानाचार्य धरती श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए, इससे बच्चों में जागरुकता का भाव बना रहता है और वह इसे अपने जीवन मेंउतारते हैं। प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों में छिपी प्रतिभा और आत्मविश्वास में निखारा आता है।

 राजा कमलाकर इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे
 पेड़-पौधे लगाएं और संतान की तरह उसकी सेवा भी करेः डा. वाचस्पति

डीपीओ ने वन महोत्सव के महत्व परप्रकाश डालते हुए कहा, ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पेड़ लगाएं और एक-दूसरे को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। जेआरएफ श्वेता ने कहा, पेड़-पौधों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है। मिट्टी का कटाव नहीं होता है और ऑक्सीजन मिलती है। अंत में कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ से किया गया। शिक्षिका कामिनी श्रीवस्तव व ऋचा पांडेय का आयोजन को संपन्न करवाने में खासा योगदान रहा।

 पौधरोपण अभियान को मिला भदोही पुलिस का साथ, कप्तान ने भी रोपा पौधा
40 मुकदमों के पेशेवर अपराधी की जमानत निरस्त, पांच मामलों में मिली थी जमानत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button