विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों का प्रदर्शन, करोड़ों का टर्नओवर प्रभावित
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विभिन्न मांगों को लेकर बड़ौदा यूपी बैंक कर्मियों ने दो दिनी हड़ताल शुरू की है। JOINT FORUM OF BOB SPONSORED RRB के आह्वान पर बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारी व अधिकारी आज यानी 20 जून को भी हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने आरोप लगाया कि 2020 से लगातार बैंक प्रबंधन द्वारा कोई भी भर्ती नहीं की गई है। इस बार भी मनमाने तरीके से IBPS को एक भी भर्ती रिपोर्ट नहीं की है।
प्रदर्शनरत बैंक कर्मियों ने नई भर्ती और पदोन्नति मित्रा कमेटी के अनुसार हर साल करने, अन्य राज्य में गृह ऋण की सुविधा देने, प्रायोजक बैंक के समान भत्ता, दैनिकभोगी व सफाईकर्मी को नियमित करने और व अन्य सुविधाएं देने की मांग उठाई। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के समक्ष धरना पर बैठे बैंक कर्मिर्यों की अगुवाई स्टेट फेडरेशन के अध्यक्ष एसके सिंह ने की।
मौसम अलर्टः प्रयागराज, भदोही, जौनपुर संग कई जिलों में हीटवेव का आरेंज अलर्ट |
डीपीओ को दस माह तक नहीं मिली जांच की फुरसतः डीएम ने दी हफ्तेभर की मोहलत |
प्रदर्शनरत बैंक कर्मियों ने घोषणा की है कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता तो यह आंदोलन और भी तेज होगा और आगामी 16 जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय अग्रहरि, सचिव रविकेश, कर्मचारी यूनियन के महासचिव रामकृष्ण पांडेय, महामंत्री गौरव मिश्र, अपूर्वा पाल और गरिमा सिंह शामिल रहीं। इस हड़ताल में बड़ौदा यूपी ऑफिसर्स एसोसिएशन और बड़ौदा यूपी एम्प्लॉय यूनियन भी शामिल है। हड़ताल की वजह से बैंक की 1983 शाखाओं में पूरी बंदी रही और अकेले मंगलवार को ही एक हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।