समाजसेवी संस्था ‘विशाल संकल्प’ की पहल पर मलिन बस्ती के बच्चों ने दिखाया हुनर। संस्था की तरफ से बच्चों को दिए गए उपहार, स्कूल जाने के लिए मिला नया बैग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). राखी का पर्व नजदीक है। 19 अगस्त को शुभ मुहूर्त में बहनें, भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर सुखद जीवन की कामना करेंगी। भाई-बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक पर्व राखी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
नारी उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभा रही विशाल संकल्प संस्था के द्वारा इस वर्ष भी फौजी भाइयों को राखी भेजे जाने की तैयारी कर ली गई है। डा. अंजली केशरी ने बताया कि रविवार को बच्चों के ग्रुप ने अपने हाथों से खूबसूरत राखियां बनाई।
बच्चों ने न सिर्फ राखी बनाई, बल्कि सीमा पर तैनात भाइयों के लिए पत्र के रूप में प्यार भरे संदेश लिखे। देश, समाज के प्रति उनके योगदान को नमन किया। राखी और बालमन से निकले टूटे-फूटे शब्दों से बच्चों ने यह संदेश दिया कि पूरा देश उनसे प्रेम करता है और उनके त्याग-बलिदान का ऋणी है।
डा. अंजली केशरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति यह राखियां सियाचिन में तैनात फौजी भाइयों को प्रेषित की गईं। अपने हाथों से राखी बनाने वाले स्लम बस्ती (बोट क्लब) के बच्चों को बैंक आफ बड़ौदा के जोनल हेड अरुण गुप्ता ने स्कूल बैग व अन्य उपहार प्रदान किया। कार्यक्रम में सुमित गुप्ता, विजय शर्मा, अनुश्री गुप्ता समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने खूब मौज-मस्ती भी की।