कांवरियों की सुविधा के लिए हफ्ते में चार दिन होगा रूट डायवर्जन
चार जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक रहेगा कांवरियों का रेला, एनएच पर प्रयागराज-वाराणसी के बीच एक लेन की गई है रिजर्व
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सावन और मलमास के महीने में कांवरियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर जिले में रूट डायवर्जन (Route diversion) का प्लान तैयार किया गया है। यह रूट डायवर्जन सप्ताहमें चार दिन प्रभावी रहेगा। वैसे तो पूरे माहभर कांवरियों की भीड़ रहती है, लेकिन सोमवार को जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। इसके मद्देनजर शनिवार से मंगलवार तक के लिए डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने बताया कि कांवरियों का मेला 31 अगस्त तक चलेगा। ज्यादातर कांवरिए गंगा नदी सेजलभरकर सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। इसके लिए संगम क्षेत्र व गंगा घाटों पर खास खासी भीड़ रहती है।जलभरने के पश्चात कांवरियों का जत्था ट्रैक्टर ट्राली, टेंपो, मोटर साइकिल एवं पैदल आगे की यात्रा करते हैं। प्रयागराज में संगम और दशाश्वमेघ घाट से जलभरने वाले अधिकतर कांवरिए काशी में जलाभिषेक करते हैं। इसे देखते हुए रूट डावर्जन (Route diversion) का प्लान तैयार किया गया है।
पौधरोपण के शौकीन हैं तो यहां निशुल्क मिल रहे विभिन्न प्रजातियों के पौधे |
Prayagraj में लाइट मेट्रो के संचालन को ग्रीन सिग्नल, UPMRC ने प्रदान की स्वीकृति |
इसके तहत कानपुर की ओर से वाराणसी को जाने वाले वाहन फतेहपुर से लालगंज, रायबरेली, प्रतापगढ़, मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाहू के रास्ते वाराणसी जाएंगे और वापसी करेंगे। इसी क्रम में लखनऊ की ओर से वाराणसी जाने वाले कामर्शियल वाहन रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर के रास्ते वाराणसी की तरफ सफर करेंगे।
प्रतापगढ़ की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाहूं के रास्ते बनारस जाएंगे और आएंगे। रीवा की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन घूरपुर, गौहनिया, नैनी से मिर्जापुर के रास्ते वाराणसी की तरफ मूव करेंगे। वापसी का भी मार्ग यही होगा।
वन महोत्सव सप्ताहः वन विभाग ने जैतवारडीह में रोपे पौधे, किया जागरुक |
कोरांव में वज्रपात से तीन भैंसों की मौत, लेखपाल ने किया मौका मुआयना |
इसी क्रम में बनारस से कानपुर की तरफ आने-जाने वाले वाहन हंडिया से हंडिया-कोखराज बाईपास होते हुए कानपुर जाएंगे। जिन वाहनों को प्रयागराज में माल लोड-अनलोड करना होगा, वह नवाबगंज बाईपास से फाफामऊ, तेलियरगंज, लोकसेवा आयोग से होते हुए शहरी क्षेत्र में आएंगे।
रीवा रोड से प्रयागराज होकर लखनऊ और कानपुर जाने वाले वाहन चित्रकूट, बांदा, चौडगरा, फतेहपुर होकर आवागमन करेंगे। मिर्जापुर से कानपुर और लखनऊ आने-जाने वाले वाहन औराई, भदोही राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएंगे।