अवध

इनामिया शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश में जुटी यूपी पुलिस

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उमेश पाल हत्याकांड में फरार मरहूम माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, मंगलवार को उनके अदालत में सरेंडर करने की भी अफवाह दिनभर तैरती रही। दूसरी तरफ, पुलिस की अलग-अलग टीमों ने हर संभावित स्थानों पर शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की है। शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने मरियाडीह के भरेठा गांव में भी छापा मारा और संभावित ठिकानों पर लोगों से पूछताछ की। शाइस्ता की मायके में छिपे होने की मिली थी। इस पर पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ  दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि मायकेपक्ष के लोग घर छोड़कर जा चुके हैं।

शाइस्ता परवीन की तलाश में बीती रात से आज तक दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड में फरारी कट रहीं शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि 13 अप्रैल को बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर पर शाइस्ता पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी ऐसे ही हालात बने, लेकिन शाइस्ता परवीन का कोई पता नहीं चल सका।

 लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन विवेचकों से स्पष्टीकरण तलब
 परिषदीय विद्यालयों का समय बदला, सुबह सात बजे से 12 बजे तक होगा संचालन
Zigana Pistol: The Turkish Masterpiece Used To Kill Ateeq Brothers
 Ateeq-Asad Case: जिगाना, गिरसान, पी88-वाल्थर और ब्रिटिश बुलडाग से निकली गोलियों से आया भूचाल

बेटे असद और पति अतीक अहमद व देवर अशरफ के जनाजे के दौरान भी पुलिस ने शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयास किया, लेकिन शाइस्ता का नहीं पकड़ा जाना पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि एक मां जो न तो अपने बेटे के जनाजे में आई और न ही पति व देवर के। फिलहाल, शाइस्ता की तलाश में जनपद के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस की टीमें नजर बनाए हुए हैं।

दूसरी तरफ उमेशपाल हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रहा गुड्डू मुस्लिम भी तमाम तरह के संदेह उत्पन्न कर रहा है। 13 अप्रैल को असद और गुलाम मोहम्मद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के दौरान भी गुड्डू मुस्लिम को लोकेशन को लेकर तमाम तरह जानकारी सामने आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन महाराष्ट्र और फिर कर्नाटक में बताई जा रही है। यूपीएसटीएफ की टीम लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगी हुई है। गुड्डू मुस्लिम वही किरदार है, जो अतीक और अशरफ के जेल जाने के बाद काले साम्राज्य को चलाने में शाइस्ता परवीन का पूरा सहयोग करता था। ऐसे में उसके पकड़े जाने के बाद तमाम अनसुझी गुत्थियों को सुलझाने में पुलिस को काफी सहूलियत हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button