एडीजी और मंडलायुक्त ने अखाड़ा परिषद के साथ की बैठक, महाकुंभ के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की दी जानकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). महाकुंभ-2025 को दिव्य और भव्य बनाने के निमित्त अखाड़ा परिषद से सुझाव लिए गए। परिषद के प्रतिनिधियों, साधु-संतों के साथ हुई बैठक में एडीजी भानु भाष्कर और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने महाकुंभ के लिए की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। मेलाधिकारी ने महाकुंभ को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने, गंगा की अविरलता-शुद्धता बनाए रखने, यातायात, तीर्थयात्रियों, साधु-संतों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं, पार्किंग,पांटून पुल से अवगत कराया। बताया कि आवागमन के लिए निगम की सात हजार बसों की व्यवस्था के साथ 550 शटल बसों की व्यवस्था की जा रही है.
मेला क्षेत्र में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से सूचनाओं को प्रदर्शित किए जाने से संबंधित व्यवस्था बनाई गई है। ड्रोन कैमरों से भीड़ प्रबंधन व निगरानी की जाएगी। मंदिरों के सौंदर्यीकरण, पर्यटक सुविधाओं के टेंट सिटी, 2500 की क्षमता का रैन बसेरा, जल निकासी आदि के बारे में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
मेलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर बिजली, पानी, प्रकाश, कैमरे सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों व साधु-संतों ने महाकुंभ-2025 को पूर्ण दिव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव सहयोग कावचन दिया,साथ ही अखाड़ों की जमीन में वृद्धि किए जाने, प्रमुख धार्मिक स्थलों के सुंदरीगण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ लोगो की जानकारी के लिए साइनेज लगाये जाने, हाथरस की घटना के दृष्टिगत अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था एवं सावधानी बरतने समेत कई अन्य सुझाव दिए।
एडीजी भानु भाष्कर ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि सुगम, सुरक्षित, भव्य एवं दिव्य महाकुंभ के आयोजन के साथ-साथ मेले में आने वाले पूज्य संत-महात्माओं, श्रद्धालुओं को अच्छी से अच्छी सुविधा दे सके। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी व सेफ्टी की नई तकनीकी विशेषताओं का प्रयोग करते हुए भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ डिजिटल कुंभ की संकल्पना को साकार किया जाएगा।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के अनुरूप हमारी पूरी टीम कार्य करेगी और हमारा आपसे सतत् संवाद जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेला 2025 को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाएगा। हम यह प्रयास करेंगे कि जो भी संत या श्रद्धालु यहां पर आएं, हमारे अधिकारी/कर्मचारी उनके साथ बहुत ही सभ्य व अच्छा व्यवहार करेंगे, जिससे उन्हें यहां अच्छी अनुभूमि हो सके और वे सभी एक अच्छा संदेश लेकर यहां से वापस जाये। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, वे निश्चित रूप से अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिए जायेंगे।
पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ गौरव कुमार, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी मौजूद रहे।