10 अक्टूबर को कमिश्नरी का घेराव करेंगे किसान
भाकियू (टिकैत) गुट की मासिक किसान पंचायत में की गई तैयारियों की समीक्षा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खेती-किसानी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 10 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त के संबंध में आज हुई मासिक पंचायत में तैयारियों की समीक्षा करते हुए तहसील इकाई बारा से विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की गई।
यह भी पढ़ेंः मुलायम की हालत चिंताजनक, Defense Minister Rajnath Singh पहुंचे मेदांता
भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत) की मासिक किसान पंचायत विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत पगुवार में नारीबारी रोड स्कूल के सामने स्थित मंदिर में हुई। मुख्य अतिथि मध्यांचल अध्यक्ष शालिकराम यादव ने कहा, 10 अक्टूबर को प्रयागराज कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। इसके लिए 10 अक्टूबर को तहसील बारा के समस्त किसान सुबह आठ बजे अपने-अपने ट्रैक्टरों से विरोध प्रदर्शन केलिए प्रयागराज की तरफ कूच करेंगे।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिला उपाध्यक्ष रिंकू सिंह, यमुनापार सचिव अवधराज सिंह, तहसील अध्यक्ष गगन सिंह, तहसील उपाध्यक्ष विपिन सिंह, तहसील सचिव जगतपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजू सिंह, ब्लॉक सचिव संजय सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण बहादुर सिंह (जोशी) विपिन सिंह, अर्जुन सिंह, हंसराज सिंह, कन्हैया लाल ग्राम अध्यक्ष, सूरजपाल मौजूद रहे।