अवध

डीहा घाट पर गंगा में डूबे किशोरवय चचेरे भाई, SDRF का तलाशी अभियान जारी

प्रयागराज (आरके सिंह). रविवार को यमुनापार के डीहा गंगा घाट पर स्नान के दौरान किशोरवय दो चचेरे भाई गंगा में डूब (Teenage cousin drowned) गए। सुबह आठ बजे के वक्त हुई इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घाट पर मौजूद लोगों ने दोनों किशोरों को बचाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल पाई। सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस मौकेपर पहुंची और एसडीआरएफ (SDRF) व गोताखोरों को बुलाया गया।

सुबह से दोपहर तक लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, पर समाचार लिखे जाने तक डूबे किशोरों का कोई पता नहीं चल सका था। डीहा घाट पर लोगों का मजमा लगा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर निवासी ज्ञानचंद्र प्रजापति का 15 वर्षीय बेटा साकेत और राजकुमार प्रजापति का बेटा मंदीप (14) गांव के ही कुछ लड़कों के साथ गंगा नहाने के लिए डीहा घाट पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी बच्चे डीहा घाट पर गंगा के पानी में नहाते हुए धमाचौकड़ी कर रहे थे।

दबंग ने विधवा से की मारपीट, कपड़े फाड़ेः कोहड़ौर पुलिस लगवा रही थाने का चक्कर
राजापुर में ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी को पांच टीमें गठित
यमुना में स्नान करते समय डूबने से चचेरी बहनों की मौत, गांव के घाट पर हुआ हादसा

इसी दौरान असावधानीवश साकेत और मंदीप गहरे पानी में चले गए। जब दोनों को अनहोनी का आभास हो पाता, काफी देर हो चुकी थी। दोनों ने मदद के लिए आवाज लगाई, पर मदद पहुंचने से पहले हीदोनों डूब गए।

साथी बच्चों का शोर सुनकर घाट पर मौजूद मल्लाहों ने छलांग लगाई, पर कोई फायदा नहीं हुआ। दूसरी तरफ, दो चचेरे भाइयो के गंगा में डूबने की खबर घरवालों को दी गई तो रोते-बिलखते घरवाले और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर करछना थाने की पुलिस भी पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों केसाथ एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया। सुबह से शुरू हुआ तलाशी अभियान अभी तक अनवरत जारी है।

इस वर्ष गर्मी के दिनों में नदियों में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला अनवरत चल रहा है। शहरी क्षेत्र में चार छात्रों की डूबने की दो घटनाएं लगातार हुईं। इसके बाद लालापुर (यमुनापार) के नौढ़िया तरहार घाट पर दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत हो गई थी। जबकि एक साथ दो किशोरों के डूबने की घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शिवराजपुर में ट्रक की चपेट में आई महिला, अस्पताल ले जाने का नहीं मिला मौका
73 लाख की लागत से होगा जसरा-भीटा मार्ग का पुनर्निर्माणः रीता जोशी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button