पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेसियों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
प्रयागराज (राहुल सिंह). पूर्व विधायक रामकृपाल कोल की अगुवाई में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने कोरांव तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार की खिलाफ में जमकर नारेबाजी की गई। इसके उपरांत एसडीएम को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने सभी समस्याओं के निदान के लिए माहभर की मोहलत मांगी है। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं होता तो कांग्रेस पार्टी के बैनर तले फिर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
कोरांव तहसील मुख्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस की कोरांव इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक राम कृपाल कोल की अगुवाई में जुटे कांग्रेसियों ने तहसील और थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई और भाजपा सरकार का जमकर विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए।
अधिवक्ता से मारपीट का आरोपी दरोगा अवधेश यादव लाइन हाजिर |
लाठी-डंडा, बल्लम लेकर जुटे दबंगों ने गिराई बाउंड्री, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज |
इस दौरान पूर्व विधायक ने ग्राम कौंदी में भूमिहीनों को आवासी पट्टा देने, ग्राम टौंगा में खलिहान के नाम पर लोगों को हटाए जाने, ग्राम पंचायत खौरिया में सीलिंग की भूमि पर गरीबों पट्टा देने की मांग की। इस जैसी कुल 11 मांगें ज्ञापन के द्वारा एसडीएम को गिनाई गई हैं। उपजिलाधिकारी ने एक महीने के भीतर समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वाशन दिया है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, डा. सत्या पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता पीर मोहम्मद, अधिवक्ता रजनीश तिवारी, प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय छात्र यूनियन (कांग्रेस) एसपी सिंह, शंकर लाल, विनोद कुमार, रोहित शुक्ल, आशाराम मिश्र, बबलू शुक्ल, बड़ेलाल, रामनारायण मौर्य मौजूद रहे। धरने का संचालन उपेंद्र कुशवाहा ने किया।
छापे की खबर सुन शटर गिराकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक, पांच दवाओं का लिया नमूना |
समृद्धि एक्सप्रेस वेः Maharastra में आग का गोला बनी बस, 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत |