The live ink desk. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स में मंगलवार को भर्ती करवाया गया है। जिरियाट्रिक वार्ड में इलाजरत सीएम की मां की उम्र 85 वर्ष है। एम्स प्रशासन का कहना है कि ओल्ड एज में होने वाली समस्याओं के रूटीन चेकअप के लिए सीएम की मां को एडमिट किया गया है।
एम्स की तरफ से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां को बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं हैं। उनकी रूटीन जांच की जा रही है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल 2022 में तीन से पांच मई तक उत्तराखंड के दौरे पर गए थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने चार मई को पंचूर स्थित पैतृक गांव पहुंचकर अपने परिवारीजनों से मुलाकात की थी। छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था।
लंबे अरसे बाद बेटे को देख मां सावित्री देवी काफी खुश हुई थीं। उन्होंने बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया था।