डेंगू के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में चलाएं अभियान, नियमित हो एंटीलार्वा का छिड़काव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपदीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को संगम सभागारमें किया गया। सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में संचारी रोगों के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। जिला मलेरिया अधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अंतर्विभागीय कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को टीम बनाकर एंटीलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। नगर निगम को टीम का गठन कर जल-जमाव वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण, नाला-नाली की साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में पहले से पूरी तैयारी करने और वहां विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवधि में नदियों से मछली पकड़ना और बेचना प्रतिबंधित, जिलाधिकारी ने दिए आदेश |
सर्वोच्च प्राथमिकता पर हो निवेशकों की समस्याओं का निपटाराः स्वतंत्रदेव सिंह |
उन्होंने नगर निगम से कहा, नाला की साफ-सफाई करने के लिए पहले से स्थान चिह्नित कर लें। ऐसे क्षेत्र जहां पर पेड़-पौधे, झाड़ी हैं, वहां पर पेड़-पौधों की कटिंग व झाड़ियों की साफ-सफाई कराएं।
सीडीओ ने लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण एवं बचाव के बारे में निरंतर जागरूक करने के लिए कहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने एवं स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रार्थना सभा में बच्चों जानकारी देने का निर्देश दिया।
बैठक में सीएमओ डा आशु पांडेय, जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ग्राम्य विकास एवं पंचायत राज विभाग, नगर निगम (शहर विकास), कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकरी मौजूद रहे।
पहाड़ी कला जांच को पहुंचे डीपीओ के सामने चले लात-घूंसे, वादी समेत कई घायल |
गंगा एक्सप्रेस वेः होलागढ़ में होगा टर्मिनेटिंग प्वाइंट, जिलाधिकारी ने लिया कार्यस्थल का जायजा |