बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें, तत्काल पुलिस को बुलाएः प्रयागराज पुलिस
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रदेश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। पड़ोसी जनपद भदोही, कौशांबी समेत यूपी के कई अन्य जनपदों में इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। शुक्रवार को शहर के सिविल लाइंस में भी एक संदिग्ध को अभिभावकों ने स्कूल के सामने पकड़ लिया था, जिसे बाद में सिविल लाइंस पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की आशंका में संदिग्ध को पकड़ा, पुलिस ले गई थाने
प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी की गई अपील में कहा गया है कि प्रदेश के कई जनपदों में बच्चा चोरी की अफवाहें फैल रही हैं। प्रयागराज पुलिस इस तरह की घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं। पुलिस ने आम जन से अपील की है कि इस तरह की किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही इस तरह की सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करें। पुलिस ने सभी से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाह या आशंका होने पर किसी के भी साथ मारपीट न करें।
यदि कहीं ऐसा प्रतीत होता है तो तत्कालइसकी जानकारी डायल 112 के अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या संबंधित अधिकारी, थानेदार को दे सकते हैं। ताकि, पुलिस मामले की छानबीन कर सके। प्रयागराज पुलिस का कहना है कि कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को सोशल मीडिया, विशेषकर व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर आदि के माध्यम से प्रचारित कर समाज में भय का माहौल क्रिएट किया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों की छानबीन कर कर रही है।