अवध

पांच महीने में नहीं बन सकी 1.6 किमी सीसी रोड, नाली और पटरी का कार्य अधूरा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड शंकरगढ़ के रानीगंज तिराहा से नगर पंचायत शंकरगढ़ को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले मार्ग का निर्माण कार्य पूरा न कराने से स्थानीय लोगों को आवागमन में खासी मुश्किलों का सामने करना पड़ रहा है। इस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।

बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड- 3 द्वारा 1.6 करोड़ की लागत से रानीगंज तिराहा से नगर पंचायत शंकरगढ़ को जोड़ने वाले मार्ग पर लगभग 1.6 किलोमीटर सीसी रोड, दोनों तरफ नाली व पटरी के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई थी। मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। उसके बाद जून में ठेकेदार ने आधा-अधूरा कार्य कराकर काम बंद कर दिया।

यह भी पढ़ेंः सबा बानो हत्याकांडः चोरी करने घुसा था पड़ोसी, जाग जाने पर रेत दिया गला

पटरी का कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया और नाली निर्माण भी आधी-अधूरी पड़ी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीसी सड़क, नाली व पटरी का निर्माण अधूरा छोड़े जाने की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी की गई है।

वहीं एक माह पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने भी उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने का आग्रह किया है। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि अभी बजट का अभाव है। जैसे ही बजट प्राप्त होता है, कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बाढ़ पीड़ितों की मदद को अपराध निरोधक समिति ने भी बढ़ाया हाथ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button