अवध

योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा 10 दिसंबर को होगी किसान पंचायत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). किसानों विभिन्न समस्याओं को लेकर दस दिसंबर को किसान पंचायत का आयोजन अतरसुइया, बारा सोसायटी पर किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मंडल महासिचव केके मिश्र ने कहा, धान क्रय केंद्रों की धांधली चरम पर है। बुवाई के सीजन में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। उक्त सभी समस्याओं को लेकर दस दिसंबर को किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे जनपद से किसान भाग लेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

केके मिश्र ने कहा, अतरसुइया क्रय केंद्र और अन्य क्रय केंद्रों पर किसानों से कमीशन लिया जा रहा है और सुविधाशुल्क नहीं देने वाले किसानों को दौड़ाया जा रहा है। क्रय केंद्रों पर महज 200 कुंतल भी धान नहीं तौल हो रही है और क्रय केंद्रों पर बिचौलियों के माध्यम से 600 कुंतल खरीद की फीडिंग करवाई जारही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्राइवेट केंद्रों को बंद किया था, लेकिन बिचौलियों के साथ सांठगांठ कर  क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों को परेशान कर औने-पौने दाम पर व्यापारियों के हाथ धान बेचने को मजबूर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Lakhimpur Kheri: साड़ी पहनकर घर में घुसा था चोर, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

यह भी पढ़ेंः  वैवाहिक समारोह में गैस सिलेंडर फटा, पांच की मौत, 25 घायलों की हालत गंभीर

यह भी पढ़ेंः अपडेट नहीं मिला एसआरएन का रजिस्टर, DM ने फार्मासिस्ट से मांगा स्पष्टीकरण

केके मिश्र ने कहा, क्रय केंद्र जारी संघ और बारा को जारी और बारा में न खोलकर बिचौलियों के साथ साजिश के तहत  क्रमशः चामू और भेलांव में खोला गया है, ताकि खरीद में मनमानी की जा सके। डीएपी खाद की कालाबाजारी सोसायटी द्वारा की गई। यहां तक कि अतरसुइया सोसायटी पर किसानों से मनमानी पैसे लिए गए।

किसान नेता ने कहा कि किसानो के शोषण और अत्याचार करने वाले अधिकारियों एवं बिचौलियों के नेक्सस पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जसरा मार्केटिंग शाखा क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा पिछले वर्ष भी अभद्र व्यवहार किसानों के साथ किया गया था, और इस वर्ष भी एक किसान को‌ मारा गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जिले में किसानों के साथ अक्सर क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा अभद्रता की घटना की जाती है। किसानों का शोषण किया जाता है और जो विरोध करते हैं उन पर सरकारी कर्मचारी होने का मुकदमा लिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को कल होने वाली किसान पंचायत में उठाया जाएगा। केके मिश्र ने जनपदभर के किसानों से पंचायत में भाग लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button