UPSC IAS 2023: जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और डीसीपी (सिटी) दीपक भूकर ने संघ लोक आयोग की प्रारंभिक परीक्षा (UPSC IAS 2023) को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, सुचितापूर्वक संपन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज, ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, होली क्रॉस स्कूल के परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने की गई तैयारियों की जानकारी ली और पूरी तरह से निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक कार्यवाही निर्धारित समय एवं प्रक्रिया के अनुसार संपादित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को दिया। अधिकारी द्वय ने परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम में CCTV कैमरा की क्रियाशीलता, प्रकाश, पीने के पानी, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी देखी।