अवध

कंपनी बाग से निकली संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली, माहभर चलेगा अभियान

महापौर उमेशचंद्र केसरवानी ने दिखाई हरी झंडी, घर-घर जाकर किया जाएगा जागरुक

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जुलाई माह में चलाए जाने वाले संचारी रोग (Communicable disease) नियंत्रण अभियान की एक जुलाई से शुरुआत हो गई है। शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी ने चंद्रशेखर आजाद पार्क से जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता अभियान आज से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया है।

महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि संचारी रोगों केप्रति हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जनपद की घनी आबादी वाले क्षेत्रों, खराब सड़कों, बेसमेंट एवं नालियों में जलभराव से मच्छर पनपते हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू और अन्य संचारी रोगों का प्रकोप बढ़ता है। इससे बचने के लिए सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। पानी न रुकने दें। छतों पर रखे बर्तनों को भी नियमित रूप से साफ करते रहें।

माफियाओं के कब्जे से खाली करवाई गई भूमि पर गरीबों के लिए बनेंगे आवासः योगी आदित्यनाथ
छापे की खबर सुन शटर गिराकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक, पांच दवाओं का लिया नमूना

महापौर ने कहा, संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। अंत में संचारी रोग अभियानकी सफलता को शपथ दिलाई गई। सीएमओ डा. आशु पांडेय ने संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान की जानकारी दी। शहरी और ग्रामीण केअति संवेदनशील क्षेत्रों में सभी विभागों को आपसी समन्य के साथ कार्य करने के लिए कहा।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, बालविकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषिएवं सिंचाई विभाग व सूचना विभाग को शामिल किया गया है। सभी विभागों के द्वारा जनजागरण, साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, जलभराव रोकने, फागिंग आदि का कार्य करवाते हुए लोगों कोजागरुक किया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने संचारी रोगों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तीरथलाल, डा. एके तिवारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राघवेंद्र सिंह, डा. आरके श्रीवास्तव, डा.वरुण क्वात्रा, डा. अंशू वैश्य, संजीता सिंह, अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, सफाई निरीक्षक जीतेंद्र गांधी, जोनल अधिकारी संजय मंगराई, जोनल अधिकारी अमरजीत, रामजीत, एसएमओ डा. आलोक कुमार, यूनिसेफ से नवनीत सिंह के अलावा सभी वार्डों के सफाई निरीक्षक मौजूद रहे।

समृद्धि एक्सप्रेस वेः Maharastra में आग का गोला बनी बस, 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
डेंगुरपुर-धनतुलसी घाटः पुल के लिए आरपार के मूड में कोनियावासी, एक महीने की मोहलत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button