अवध

Ayushman Bhava: बेली हास्पिटल में शुभारंभ, 17 सितंबर से सीएचसी और हेल्थ सेंटर्स में लगेगा मेला

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बुधवार को देशभर में एक साथ आय़ुष्मान भव (Ayushman Bhava) अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग के इस प्रोग्राम का प्रयागराज में भी शुभारंभ किया गया। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली हास्पिटल) के सभागार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

बेली में महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एडीएम (प्रशासन) हर्षदेव पांडेय, सीएमओ डा. आशु पांडेय, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शारदा चौधरी की अगुवाई में आय़ुष्मान भव (Ayushman Bhava) अभियान का आगाज किया गया।

CHC कोरांव में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ, चेयरमैन ने काटा फीता
ब्लाइंड मर्डर का खुलासाः 200 फुटेज खंगालने पर सामने आया लव स्टोरी का खौफनाक अंत

इस अभियान के दौरान जिले के अस्पतालों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Ayushman Bhava अभियान के दौरान सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ 17 सितंबर, 2023 से दो अक्टूबर  तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा।

सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादन एवं अंगदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के द्वितीय चरण में आयुष्मान आपके द्वार के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। इसी तरह तीसरे चरण में 17 सितंबर से ही सभी सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर आयुष्मान मेला का आयोजन होगा।

विजईमऊ हत्याकांडः पुरानी रंजिश में सोते समय किया था कत्ल, तीन गिरफ्तार
प्रयागराज से भदोही जाकर करता था चोरी, बोलेरो समेत गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार

सीएचसी पर केंद्र स्तरीय आयुमष्मान मेला में मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। अभियान के चतुर्थ चरण में आयुष्मान सभा के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं पात्र लाभार्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। जबकि पांचवें चरण के दौरान उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा, जिनके द्वारा अभियान के दौरान शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएगी।

अंत में सीएमओ डा. आशु पांडेय ने सभी के प्रति आभारजताया। इस मौके पर एसीएमओ डा. तरूण पाठक, डा. रावेंद्र सिंह, डा. राजेश सिंह, डा. नवीन गिरि, डा. एमके अखौरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button