मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को दूसरे पहर हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा लोहंगपुर के नजदीक हुआ। हादसे में बाइक सवार कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हे सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक लालगंज के केदौरा का रहने वाला अनुज पटेल (24) मोटरसाइकिल लेकर किसी कार्य से बाहर निकला था। उसके साथ बाइक पर एक बच्चा, एक युवती समेत चार लोग थे। जैसे ही वह लोहंगपुर के नजदीक पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के बाद अनुज बाइक समेत गिर पड़ा, बाइक गड्ढे में चली गई, जबकि साथ रहे अन्य सवार भी घायल हो गए।
अतीक ब्रदर्स हत्याकांडः लवलेश, शनी और अरुण के लाई डिटेक्टर टेस्ट की तैयारी |
नये यमुना पुल से युवती ने लगाई छलांग, मल्लाहों ने बचाई जान |
हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। राहगीरों के द्वारा इस हादसे की जानकारी डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस 108 एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया, जहां डाक्टर आरके तिवारी घायल अनुज पटेल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक अनुज के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा जा रहा है। दूसरी तरफ हादसे की सूचना मिलते ही अनुज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों के मुताबिक घर में 28 मई को विवाह भी पड़ा है।